अमरावती

झूठ बोलकर कई बार आबरु लूटने के बाद घर से भगाया

दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

* नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती दि.28– युवती का विवाह होने के बाद आरोपी आकाश लांडगे अपने मित्र एम्बुलेंस चालक, आरोपी गोलू के साथ उस युवती को अपनी बहन के घर ले गया. वहां उस युवती के साथ विवाह होने की झूठी बात बताई और युवती के मर्जी के खिलाफ उसकी कई बार आबरु लूटी. इतना ही नहीं तो आर्वी में अपने घर में ले जाकर भी इसी तरह झूठ बोला और वहां भी युवती का शोषण किया. आरोपी ने युवती और उसका खुद का सीमकार्ड तोडने के बाद तेरा काम समाप्त हो गया कहकर युवती को घर से बाहर भगा दिया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
आकाश लांडगे (22, मातंगपुरा, आर्वी, जिला वर्धा) व गोलू यह दफा 366, 376(2)(एन), 417, 109 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. युवती ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह और आरोपी आकाश आर्वी के रहने वाले है. युवती और आरोपी के बीच वर्ष 2008 से बातचीत शुुरु थी. उसके बाद युवती का विवाह हो गया और वह अमरावती रहने आ गई. इस बीच आरोपी आकाश ने नवंबर 2011 में युवती से संपर्क किया. मगर युवती ने उसे मना कर दिया. आरोपी जबर्दस्ती संपर्क करते रहा. आरोपी ने फोन पर युवती से कहा कि, उसकी दादी की तबीयत ठिक नहीं है, तुझे मेरे साथ चलना पडेगा, ऐसा कहकर युवती को साथ लेकर आरोपी गोलू की एम्बुलेंस से काटोल में उसकी बहन के घर ले गया. वहां हमारा विवाह हो गया है, ऐसा बताकर युवती का शारीरिक शोषण किया. उसके बाद आरोपी आकाश ने उसके घर आर्वी ले जाकर वहां भी विवाह होने की बात बताकर कई बार युवती की आबरु लूटी. इसके बाद युवती और आरोपी आकाश का सीमकार्ड तोडकर युवती से कहा कि, तेरा काम समाप्त हो चुका है, ऐसा कहकर घर से भगा दिया. इस शिकायत पर अपराध दर्ज कर आरोपी तलाश जारी की.

Related Articles

Back to top button