शादी के बाद अमरावती की विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने की धमकी
मायके से पैसे लाने की मांग को लेकर ससुराल में प्रताडना
* पुणे के पिंपरी-चिंचवड में अत्याचार का आरोप
* फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज
अमरावती/दि. 3– ‘मैं तेरे साथ शादी करके फंस गया, मैं तुझे तलाक देता हूं और दुसरा विवाह करता हूं’, ऐसी धमकी देते हुए पति सहित ससुराल के सदस्यों ने शारीरिक व मानसिक अत्याचार किया रहने का आरोप एक विवाहिता ने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की शिकायत में किया है. 30 जनवरी की रात विवाहिता के पति सहित एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में मायके में रहनेवाली विवाहिता का मार्च 2015 में विवाह हुआ. पश्चात वह पुणे रहने चली गई. आरोपी पति यह पुणे के चाकण परिसर की कंपनी में चौकरी पर था. उसे जब बेटा हुआ उस समय माता-पिता न आते हुए केवल भाई पहुंचा और उसने सोने के आभूषण नहीं लाए, इस बात पर से विवाहिता की प्रताडना होने लगी.
* महिला सेल के पास गुहार
पति और ससुराल की एक महिला के अत्याचार से त्रस्त होकर पीडित विवाहिता 26 अगस्त 2024 को अमरावती मायके पहुंच गई. कुछ दिन मायके के सदस्यों द्वारा दामाद को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं हुआ, इस कारण विवाहिता ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के महिला सेल में लिखित शिकायत दी. इसके मुताबिक महिला सेल ने उसे पिंपरी-चिंचवड नोटीस भेजी. लेकिन इस नोटिस का उसने कोई जवाब नहीं दिया.
* दिखने में सुंदर नहीं, मैं फंस गया
शिकायतकर्ता महिला सावली रहने से पति उसे हमेशा ‘मैं तेरे से शादी करके फंस गया, मैं दुसरा विवाह करता हूं’, ऐसा कहने लगा था. आरोपी पति ने उसे पुणे में फ्लैट लेने के लिए पिता पैसे लाने के लिए दबाव डालना शुरु किया. इंकार करने पर उसने मारपीट भी शुरु कर दी. ससुराल के एक महिला ने गैस जलाकर धमकाया कि, यदि मायके से पैसे नहीं लाए तो तुझे जिंदा जलाकर मार देंगे. जब तक तू पैसे नहीं लाती तब हम इसी तरह परेशान करेंगे, ऐसी धमकी दी.
* जिंदा जलाकर मारने का प्रयास
– शिकायतकर्ता के पिता ने कर्ज निकालकर दामाद को फ्लैट लेने के लिए दो लाख रुपए दिए. लेकिन इसके बावजूद और पैसों के लिए पति और ससुराल के अन्य सदस्यों की प्रताडना शुरु ही रही. एक दिन पति और सास ने पकडकर उसे किचन में ले जाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया.
– अपने साथ हुई आपबिती महिला ने पिता को बताई, तब उन्होंने तीन दफा पैसे दिए. पीडिता को दूसरा बेटा हुआ उस समय आरोपी को कंपनी से खर्च मिला. इस कारण पिता के पैसे लौटाने की बात पीडिता ने कही तब उसे धमकाकर शांत किया गया.
– 24 अगस्त 2024 को आरोपी पति ने शिकायतकर्ता के माता-पिता, साडू को फोन कर गालीगलौच की. पीडिता को लेकर जाने अन्यथा जानसे मार देने की धमकी दी. इस कारण पीडिता दो दिन बाद मायके पहुंच गई.
* आखिरकार मामला दर्ज
महिला सेल ने इस प्रकरण में समझौता करवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन समझौता न होने के कारण आखिरकार 30 जनवरी को फ्रेजरपुरा थाने में फौजदारी मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए. इसके मुताबिक मामला दर्ज किया गया.