अमरावती

प्रसूति के बाद पत्नी घर लौटी और फिर प्रेमिका को भगाया

युवती की शिकायत पर भाकरे के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.22 – तु मुझे बहुत पसंत है, मैं तुझसे खुब प्यार करता हूं, ऐसा गुमराह कर एक विवाहित युवती के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. आगे उसे आरोपी टालने लगा. तब उस युवती ने जवाब पूछा. तो आरोपी ने पत्नी प्रसूति होकर लौटी है. अब तुझे क्यों रखू ऐसा जवाब मिला. शोषण किये जाने के बीत समझ में आते ही उस युवती ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने रवि तुलशिराम भाकरे नामक आरोपी के खिलाफ बलात्कार की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की.
पीडित युवती वर्ष 2019 से अग्रवाल के घर काम करती थी. उस बीच वहां काम करने वाले आरोपी रवि भाकरे से उसकी पहचान हुई. आरोपी ने उसे मिठे-मिठे सपने दिखाए और उसके सामने अपने प्यार का प्रस्ताव रखा. उस युवती ने भी आरोपी को पसंद करती है कहते हुए उसका प्यार स्वीकार किया. दोनों मिलने लगे, मोबाइल पर बातचित बढ गई. इस दौरान 2019 में आरोपी उसे उसकी बहन के घर राजुरा ले गया. वहां उसे प्रलोभान देते हुए शारीरिक संबंध प्रस्तापित किये.
10 माह पूर्व पीडित युवती के पति की मृत्यु हो गई. तब से वह मायके में रहती थी. ऐसे में 1 अक्तूबर 2021 को आरोपी उसके मायके पहुंचा. विवाद करते हुए गालियां देकर उसको अपने साथ ले गया. गालियां देते हुए उसे रास्ते में बेदम पीटा. तब आरोपी पीडित महिला व उसकी बेटी को अपने साथ रखने लगा. लडकी के नाम रहने वाली एलआईसी तोडकर 60 हजार रुपए खर्च कर डाले. अपराध दर्ज होने के बाद सहायक पुलिस निरीक्षक सोनाली मेश्राम में पीडित महिला से लिखित शिकायत लेकर आरोपी की तलाश में दल रवाना किया गया, ऐसी जानकारी पुलिस से मिली है.

घर आना ही बंद की दिया
पीडित व उसकी लडकी को अपने पास रखने वाले आरोपी रवि भाकरे ने अचानक 1 जुलाई से घर जाना बंद कर दिया. इसके कारण पीडित महिला ने उसे फोन किया. तब रवि भाकरे ने उसे जवाब देते हुए कहा कि, मुझे अब तेरे साथ नहीं रहना, अब मेरी पत्नी डिलेवरी होकर घर लौटी है. उसके रहते हुए मैं तेरे साथ कैसे रहु, तू तेरा देख ले, मैें तेरे रुपए नहीं देता, तुझे जो करना है कर ले, ऐसा कहते हुए गालियां दी, ऐसा उल्लेख पीडित युवती ने शिकायत में किया है. आरोपी रवि भाकरे ने आठ महिने उसका शारीरिक शोषण किया, ऐसा भी शिकायत में उल्लेख है. फे्रजरपुरा की सहायक पुलिस निरीक्षक सोनाली मेश्राम आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button