अमरावतीमहाराष्ट्र

बालिका से छेडछाड कर खुद पर ब्लेड से वार

अमरावती /दि.31– एक 13 वर्षीय बालिका का पीछा कर उससे छेडछाड की गई. संदिग्ध नाबालिग युवक ने खुद के हाथ पर भी ब्लेड मारे. 28 मार्च को सुबह 11.30 से 12 बजे के दौरान चांदूर बाजार में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में पीडित युवती के पिता की शिकायत पर चांदूर बाजार पुलिस ने 29 मार्च को दोपहर में आरोपी नाबालिग के खिलाफ विनयभंग व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.
पीडित 13 वर्षीय युवती चांदूर बाजार तहसील के एक गांव में रहने वाली है. वह चांदूर बाजार के एक हाईस्कूल में शिक्षा ले रही है. 28 मार्च को वह हाईस्कूल से घर जा रही थी, तब चांदूर बाजार के एक स्थल पर अचानक आरोपी युवक उसके सामने आ गया. वह उस पर बातचीत करने दबाव डालने लगा और अपनी जान देने की भी धमकी दे रहा था. ऐसे में उसने अपने हाथ पर ब्लेड मारे. पिछले डेढ साल से यह युवक पीडिता का पीछा कर रहा है और उसने एक बार चलती गाडी में दुपट्टा भी खींचा था. ऐसा पीडिता के पिता ने दर्ज की शिकायत में आरोप किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

 

Back to top button