अमरावतीमहाराष्ट्र

युवती से छेडछाड कर परिजनों से गालीगलौच

अमरावती /दि. 13– एक युवती से छेडछाड कर उसके भाई और पिता से गालीगलौच कर धक्कामुक्की की गई. 11 जनवरी को गाडगे नगर थाना क्षेत्र में यह घटना उजागर हुई. आरोपी युवक का नाम संकेत उमेश आंडे (24) है.
पीडित युवती और संकेत एक-दूसरे को पहचानते है. इसके पूर्व भी संकेत ने उसके साथ छेडछाड की थी. इस कारण युवती ने उसके खिलाफ गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज की थी. उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध भी दर्ज किया था. इसके बावजूद संकेत उसका पीछा कर उसे परेशान करता था. इस कारण पीडित युवती का भाई उसे लाना-ले जाना करता था. शनिवार की रात संकेत ने पीडित युवती के भाई के सामने ही उससे अश्लील बर्ताव कर विनयभंग किया.

Back to top button