सांसद वानखडे की फटकार के बाद रहाटगांव उडानपुल की दुरुस्ती
फ्लायओवर पर पडी दरारों को तुरंत भरा गया, गड्ढों को भी बुझाया गया
अमरावती/दि.27– विगत रविवार को अमरावती से नागपुर की ओर जा रहे जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने रहाटगांव के पास बने फ्लायओवर पर रहनेवाले गड्ढो को देखते ही राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को वहीं से फोन पर जमकर आडेहाथ लिया था. जिसके बाद राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने तुरंत हरकत में आते हुए गौरी इन होटल के पास स्थित उडानपुल पर रहनेवाली दरारों को भरने के साथ ही सडक पर बने गड्ढों बुझाने का काम किया.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती से नागपुर के बीच राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर रहाटगांव के निकट उडानपुल का निर्माण राष्ट्रीय महामार्ग सडक प्राधिकरण के नियंत्रण में किया गया. परंतु 6 माह के भीतर ही इस फ्लायओवर पर जगह-जगह दरारें दिखाई देने लगी है. साथ ही फ्लायओवर की सडक उखडकर कई स्थानों पर गड्ढे भी बन गए. जिन्हें विगत रविवार को अपनी कार से नागपुर जाते समय देखते ही सांसद बलवंत वानखडे ने तुरंत इसे लेकर केंद्रीय सडक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत की. साथ ही राष्ट्रीय महामार्ग सडक प्राधिकरण के अधिकारियों को भी जमकर आडेहाथ लिया था. जिसके बाद राष्ट्रीय महामार्ग सडक प्राधिकरण के अधिकारियों ने तुरंत ही इस फ्लायओवर की दुरुस्ती का काम शुरु किया.