अमरावतीमहाराष्ट्र

बातचीत न करने पर मारपीट कर अश्लील फोटो वायरल

तिवसा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.24– साथ में बातचीत नहीं कर रही इस कारण एक विवाहित महिला से मारपीट कर सोशल मीडिया पर उसका अश्लील फोटो वायरल किया गया. तिवसा थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक तिवसा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीडित महिला और संदिग्ध आदर्श उर्फ जुगनू संजय विघ्ने (26) के बीच पुरानी पहचान थी. महिला कुछ दिनों से आदर्श के साथ बातचीत नहीं कर रही थी. इसी कारण पर से महिला के पास पहुंचकर बातचीत न करने का कारण पूछा और उसके साथ गालीगलौज की. पीडिता की तरफ से प्रतिसाद न मिलता देख संदिग्ध ने उससे मारपीट की और हाथ पकडकर विनयभंग किया. पीडित महिला के साथ निकले अश्लील फोटो, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर उसकी बदनामी की, ऐसा आरोप पीडित महिला ने अपने शिकायत कें किया है. इस आधार पर तिवसा पुलिस ने संदिग्ध आदर्श उर्फ जुगनू विघ्ने के खिलाफ विनयभंग, मारपीट व बदनामी करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.

Back to top button