अमरावतीमुख्य समाचार

डेढ माह बाद 3 कोविड संक्रमित मिले

तीनों संक्रमित हैं अमरावती मनपा क्षेत्र से

अमरावती/दि.16- करीब डेढ माह के अंतराल पश्चात आज एक बार फिर अमरावती में 3 व्यक्ति कोविड संक्रमित पाये गये है. यह तीनों ही संक्रमित मरीज अमरावती मनपा क्षेत्र से ही वास्ता रखते है. जिन्हें फिलहाल होम आयसोलेशन में रखा गया है. विगत लंबे समय से कोविड संक्रमितों की संख्या को लेकर शांति बने रहने के बाद आज अकस्मात ही 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आने के चलते स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हडकंपवाली स्थिति देखी जा रही है.
बता देें कि, इससे पहले वर्ष 2020 व 2021 में कोविड संक्रमण की दो भयानक लहरे आयी थी. वहीं जारी वर्ष के जनवरी माह में आयी संक्रमण की तीसरी लहर का असर बेहद सौम्य रहा. साथ ही अब जून माह से संक्रमण की चौथी लहर के आने का अंदेशा भी जताया गया है. लेकिन इसके बावजूद विगत जनवरी-फरवरी माह में संक्रमण की तीसरी लहर के निपटते ही सभी लोगबाग इस महामारी के खतरे को लेकर पूरी तरह से निश्चिंत हो गये थे. वहीं विगत डेढ-दो माह से कोई भी व्यक्ति कोविड संक्रमित भी नहीं पाया गया था. जिसके चलते स्वास्थ्य महकमे ने भी करीब दो वर्ष के बाद थोडी राहत की सांस ली थी. लेकिन अब अकस्मात ही राज्य के कुछ जिलों में संक्रमितों की संख्या में थोडी-बहुत वृध्दि होती दिखाई दे रही है और आज लंबे समय बाद अमरावती जिले में 3 संक्रमित पाये गये है. उल्लेखनीय है कि, अब कोविड प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा दिया गया है तथा सभी शहरों व प्रांतों के बीच आवाजाही भी पूरी तरह से शुरू हो गई है. ऐसे में यदि संक्रमण की चौथी लहर आती है, तो इसका प्रसार काफी तेजी से होने का खतरा है.

* पॉजीटिविटी रेट 2.03 व रिकवरी रेट 98.46 फीसद
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 149 संदेहितों के थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच की गई. जिसमें से 2.03 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. वहीं इस समय तक कोविड संक्रमित मरीजों के कोविड मुक्त होने का प्रमाण 98.46 फीसद के स्तर पर है.

Back to top button