अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – जिले के ग्रामीण विभाग से राहतभरी खबर है. लॉकडाउन और सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन किये जाने से 14 तहसीलों में कोरोना पर नियंत्रण लाया जा सका है, जिसके चलते लगभग 1536 गांव कोरोना मुक्त हो चुके हैं. कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से कम होने से अलग-अलग अस्पतालों में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन बेड भी खाली हुए हैं.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे कम हो रही है. ग्रामीण क्षेेत्रों में 80 फीसदी गांव कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण इलाकों में कुल 839 ग्रामपंचायत है. हाल की स्थिति में शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का प्रभाव कम हुआ है, फिलहाल जिले में रोजाना 20 से 30 मरीज पाये जा रहे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में 75 फीसदी कोरोना मरीज पाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की माने तो जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना का प्रमाण कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो रही है. मई माह में 1536 गांव कोरोना मुक्त हुए हैं.