अमरावती

पीएम मोदी सत्ता में आने के बाद देश का विकास गतिमान हुआ है

विधायक नीतेश राणे का कथन

* एमआईडीसी में विकास तीर्थ कार्यक्रम में उपस्थिति
अमरावती/ दि. 10-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद देश को पूरी तरह बदल दिया है. अब देश का विकास गतिमान हुआ है. भारत की घुडदौड महासत्ता की दिशा में शुरु है. नौ वर्षों में सभी घटकों का कल्याण करने वाला विकास हुआ है. वर्ष 2014 का भारत याद करें तो भ्रष्टाचार के साम्राज्य से भरा भारत था. किसी को नौकरी नहीं मिलती थी. केवल गांधी परिवार के जेब में पैसे पहुंचते थे. यह चित्र पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद बदल गया है, यह बात भाजपा के विधायक नीतेश राणे ने कही.
नांदगांव पेठ एमआईडीसी में विकास तीर्थ कार्यक्रम में राणे ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर प्रशंसा की. केंद्र में मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मोदी-9 यह महाजनसंपर्क अभियान चलाया रहा है. जिसके तहत यह विकास तीर्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया.लेकिन शुक्रवार को शाम में आंधी-तूफान के करण कार्यक्रम स्थल पंडाल गिर गया था. इसके बाद भी नीतेश राणे ने अपना संबोधन जारी रखा. समारोह में सांसद डॉ.अनिल बोंडे, विधायक संजय केलकर, विधायक प्रवीण पोटे पाटील, शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रा.दिनेश सूर्यवंशी समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. डॉ.अनिल बोंडे ने कहा कि, देशभर में उद्योेगों को बडे पैमाने पर गति मिल रही है. जिससे रोजगार निर्मिती हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत औद्योगिक राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा है.

Related Articles

Back to top button