अमरावती

सात माह बाद किसान को लौटायी नकली बीज की रकम

साबले ने कहा सोयाबीन के नकली बीज बेचने वालों पर करे कडी कार्रवाई

भातकुली/प्रतिनिधि दि.२४ – तहसील अंतर्गत आने वाले जावरा के सोयाबीन उत्पादक किसान रमेशराव काशीराव भोरे को विकास सीड्स द्बारा 19 बैग निकृष्ट दर्जे का सोयाबीन बीज की दिया गया था. जिसमें उक्त किसान को सात महीने के पश्चात निकृष्ट सोयाबीन बीज की रकम वापस लौटाई गई. परिसर के युवा नेता प्रकाश साबले द्बारा आक्रमक भूमिका लेने पर डिलर ने यह रकम वापस की. विकास सीड द्बारा किसान रमेशराव काशीराव भोरे को निकृष्ट सोयाबीन बैग की नगद रकम जिप उपाध्यक्ष विट्ठलराव चव्हाण, प्रकाश साबले, कृषि अधिकारी आगरकर की उपस्थिती में प्रदान की गई. जिसमें किसान रमेशराव काशीराव भोरे ने आभार व्यक्त किया.

Back to top button