अमरावती/दि.17 – जिले की 14 तहसील के 840 में से मुदत खत्म हुए 552 ग्रामपंचायतों पर सितंबर महिने में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने लगभग 217 प्रशासन नियुक्त किये थे. इन प्रशासकों ने लगभग 6 महिने कामकाज संभालने के बाद अब सरपंच के पास ग्रामपंचायत के सूत्र सौंप दिये है.
कोेरोना संसर्ग के चलते अप्रैल से जून और जुलाई से दिसंबर इस समयावधि में मुदत खत्म हुए ग्रामपंचायतों का चुनाव राज्य चुनाव आयोग ने आगे ढकेलने से प्रशासक नियुक्ति का मार्ग खुला हुआ था. इन ग्रामपंचायतों के प्रशासक पद पर गांव के ज्येष्ठ नागरिक की नियुक्ति करने का निर्णय लिया तो, इस निर्णय से सत्तारुढ दल के कार्यकर्ताओं का नंबर लगने वाला था. सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कुछ ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. न्यायालय ने मात्र सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति करें, इस तरह के निर्देश राज्य सरकार को दिये. इसके अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने जिले भर के मुदत खत्म हुए ग्रामपंचायतों पर प्रशासक नियुक्त किये. इन प्रशासकों के हाथों में ग्रामपंचायतों का कामकाज आने से राजनीतिक हस्तक्षेप पर रोक लगा. परिणाम स्वरुप गांव के नेताओं में नाराजगी फैल गई. अब प्रशासकों का कामकाज सरपंचों के हाथों में आया. गांव के विकास काम संभालने का तथा नागरिकों की शिकायतों का निपटारा करने का मार्ग खुला हो जाने से सरपंच के पास हर रोज गांववासी समस्या रखने के लिए आ रहे है, इस तरह का चित्र दिखाई दे रहा है.
ऐसे थे तहसील निहाय ग्रामपंचायतों पर प्रशासक
तहसील ग्रामपंचायत संख्या प्रशासक संख्या
अमरावती 46 19
भातकुली 36 12
नांदगांव खंडे. 51 19
चांदूर रेलवे 29 14
धामणगांव 55 18
तिवसा 29 17
मोर्शी 39 15
वरुड 41 15
चांदूर बाजार 41 14
अचलपुर 43 19
अंजनगांव सुर्जी 34 11
दर्यापुर 50 20
चिखलदरा 23 11
धारणी 35 13
कुल 552 217