अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लाखों की रकम चुराकर एटीएम मशीन को फूंका

तिवसा के स्टेट बैंक परिसर की घटना, मचा हडकंप

* चोरों ने सबूत छिपाने सीसीटीवी कैमरे पर मारा काला स्प्रे
* अज्ञात चोरों की तलाश पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण, जांच जारी
तिवसा/दि. 26 – इससे पहले चोरों द्वारा एटीएम मशीन फोडकर रकम चुराए जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है. वहीं अब अमरावती जिले के तिवसा शहर में स्टेट बैंक के एटीएम को फोडकर रकम चुराने के साथ ही एटीएम मशीन को ही जलाकर फूंक दिए जाने की अपनी तरह की पहली घटना सामने आई है. साथ ही इस वारदात को अंजाम देनेवाले चोरों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग के स्प्रे का छिडकाव कर दिया था. ताकि इस वारदात को लेकर सीसीटीवी कैमरों में फूटेज के तौर पर कोई सबूत दर्ज न हो. ऐसे में उन अज्ञात चोरों को खोज निकालते हुए इस वारदात का पर्दाफाश करना पुलिस के लिए एक बडी चुनौती साबित होनेवाला है.
बता दें कि, अमरावती-नागपुर हाईवे पर बसे तिवसा शहर में मुख्य मार्ग के किनारे ही भारतीय स्टेट बैंक का शाखा कार्यालय है और बैंक परिसर में ही एसबीआई का एटीएम है. जिसके चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है. लेकिन इसके बावजूद अज्ञात चोरों ने आज तडके करीब पौने 4 बजे के आसपास इस बैंक परिसर में पहुंचकर एटीएम मशीन को फोड डाला और एटीएम में रखे लाखों रुपए की नकद रकम को चुरा लिया. जिसके बाद एटीएम मशीन को जला भी दिया गया. अपनी इस पूरी करतूत को छुपाने हेतु अज्ञात चोरों ने एटीएम के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर पहले ही काले रंग का स्प्रे मार दिया था. ताकि उनके चेहरे व करतूत सीसीटीवी फूटेज में कैद न हो पाए. आज सुबह इस घटना के उजागर होते ही एसबीआई के शाखा कार्यालय प्रबंधन सहित पूरे शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया और घटना की जानकारी मिलते ही तिवसा पुलिस के साथ ही ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के तीन पथकों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद घटनास्थल से जुटाए गए साक्षों व सूबतों के आधार पर मामले की जांच-पडताल शुरु की गई.

* एक साल के भीतर दूसरी घटना
विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले जनवरी 2024 में यानी आज से ठीक एक वर्ष पहले भी तिवसा शहर में स्टेट बैंक का एटीएम फोडकर रकम चुराए जाने की घटना घटित हुई थी. अभी उस वारदात को बमुश्किल एक साल पूरा हुआ है और अब एक बार फि एसबीआय का एटीएम फोडकर लाखो रुपए नकद रकम चुरा ली गई है. साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात चोरों ने एटीएम मशी को जला भी दिया.

* एटीएम मशीन के साथ एसी भी जलकर खाक
पुलिस के हाथ कोई सबूत न लगे, इस उद्देश्य से आरोपियों ने एटीएम मशीन में आग लगाई. जिसके चलते वहां पर लगा एसी भी जलकर खाक हो गया. जिसकी वजह से एटीएम मशीन कक्ष में बुरी तरह से जलने की दुर्गंध भरी हुई थी.

* लुटी गई रकम का निश्चित आंकडा नहीं आया सामने
जिस समय यह वारदात घटित हुई तब एटीएम मशीन में निश्चित तौर पर कितनी रकम थी इसकी अब तक निश्चित जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे में समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि, अज्ञात आरोपियों द्वारा इस एटीएम मशीन से कितनी रकम चुराई गई है. हालांकि चुराई गई रकम के लाखों रुपए में रहने का अनुमान जरुर जताया गया है.

 

Back to top button