अमरावती

अपनी जान खतरे में डालकर शववाहिका चालक एक साल से कर रहे सेवा यज्ञ

मनपा द्वारा उपलब्ध कराये जाते है पीपीई कीट व अन्य साधन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – इस समय कोविड संक्रमण की वजह से जहां एक ओर सभी लोग बेहद हैरान-परेशान है, वहीं इस दौरान कोरोना योध्दा के तौर पर कई लोग जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे भी आ रहे है और पहले की तरह ही बडे समर्पित भाव से अपना काम कर रहे है. इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका उन शववाहिका वाहन चालकों की है, जो कोविड अस्पतालों में कोविड संक्रमण की वजह से मृत हुए मरीजों के शवों को श्मशान भूमि या कब्रस्तान तक पहुंचाते है और विगत एक वर्ष से कोविड संक्रमण काल के दौरान इन कर्मचारियों द्वारा अविरत अपना सेवाकार्य किया जा रहा है.
इस समय अमरावती शहर में शववाहिका पर 20 कर्मचारी बतौर चालक कार्यरत है, जो कोविड मृतकों के शवों को हिंदू मोक्षधाम सहित विलास नगर व शंकर नगर श्मशान भूमि अथवा कब्रस्तान तक पहुंचाते है. जहां पर नियुक्त कर्मचारियों द्वारा ंसंक्रमित मरीजों के शवों पर अंतिम संस्कार किया जाता है. इस कार्य हेतु मनपा द्वारा शववाहिका पर नियुक्त सभी चालकों व कर्मचारियों को मास्क, फेसशिल्ड, पीपीई कीट व सैनिटाईजर आदि की आपूर्ति की जाती है. किंतु बावजूद इसके संक्रमित व्यक्ति के शव को अस्पताल से श्मशान तक पहुंचाने के दौरान शववाहिका चालकों व कर्मचारियों के भी संक्रमण की चपेट में आने का खतरा बना रहता है. ऐसे समय पूरी सावधानी बरतने के साथ ही अपने जान की जोखिम उठाकर इन कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल के दौरान भी अपने कर्तव्यों का समर्पित ढंग से निर्वहन किया जा रहा है.
बता दें कि, अमरावती शहर में सात शववाहिकाएं कार्यरत है. जिन पर 20 कर्मचारी बतौर चालक नियुक्त है. इसके अलावा जिले में 108 क्रमांक की 29 रूग्णवाहिकाएं है. इन पर भी कई कर्मचारियों की बतौर चालक व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जो कोविड संक्रमण काल के दौरान पुरी मुश्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है.

Chetan-Gawande-amravati-mandal

शववाहिका के कर्मचारियों सहित हिंदू श्मशान भूमि के सभी कर्मचारियों को बेहद सतर्क व सजग रहकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है. साथ ही उन्हें पीपीई कीट, मास्क व हैण्डग्लब्ज सहित सैनिटाईजर नियमित तौर उपलब्ध कराये जाते है.
– चेतन गावंडे
महापौर, अमरावती मनपा

Prashant-Rode-Amravati-Mandal

इस समय मनपा की दो और सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटल की पांच शववाहिकाओं को काम पर लगाया गया है. जिसके लिए 20 कर्मचारियों की टीम तैयार की गई है. शव को कोविड अस्पताल से श्मशान पहुंचाने के साथ ही उसका अंतिम संस्कार करने तक का काम इस टीम द्वारा किया जाता है. इस हेतु सभी को अलग-अलग कामों की जिम्मेदारी देने के साथ ही उन्हें उनकी सुरक्षा हेतु पीपीई कीट, मास्क व सैनिटाईजर की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है.
– प्रशांत रोडे
आयुक्त, अमरावती मनपा

Back to top button