* बिल्डर शेंडे के खिलाफ अपराध दर्ज
* रहाटगांव रिंगरोड, जावरकर लॉन के पीछे बेस्ड रेसिडेंसी की घटना
अमरावती/दि.11 – दी बेस्ड बिल्डर एण्ड डेपलपर्स के संचालक पवन शेंडे ने शिकायतकर्ता प्रवीण उके से 20 लाख 38 हजार रुपए लेने के बाद भी फ्लैट न देते हुए वह फ्लैट किसी ओर के नाम बेच डाला. यह घटना रहाटगांव रिंगरोड, जावरकर लॉन के पीछे बेस्ड रेसिडेंसी में घटी. इस शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने पवन शेंडे के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
पवन किसनराव शेंडे (28, पुंडलिकबाबा नगर, अम.) यह दफा 420 के तहत नामजद आरोपी का नाम है. पवन शेंडे के खिलाफ इससे पहले भी वर्ष 2020 में दफा 468, 471, 420 के तहत अपराध दर्ज है. प्रवीण सुदामराव उके (37, गजानन कालोनी, पाठ्यपुस्तक के पास, अम.) ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने आरोपी पवन शेंडे से रहाटगांव रिंगरोड, जावरकर लॉन के पीछे बेस्ड रेसिडेंसी स्थित फ्लैट क्रमांक 201 खरीदने के लिए सौदा किया था. उस फ्लैट का 24 लाख 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. शिकायतकर्ता ने बयाना के रुप में 1 लाख रुपए नगद व 2 लाख 50 हजार रुपए आरटीजीएस द्बारा दिए. साथ ही कैपरी ग्लोबल फायनेंस कंपनी ने फायनेंस कर आरोपी पवन शेंडे के नाम 16 लाख 87 हजार 414 रुपए का चेक दिया. जिसकी शिकायतकर्ता प्रवीण नियमित किश्त भर रहे है. परंतु आरोपी ने उस इमारत का अधूरा काम किया. उतना ही नहीं, तो दूसरा फ्लैट जिसका नंबर नहीं पता वह फ्लैट दे दिया. जबकि वह दूसरे का अधूरा बना फ्लैट था. शिकायतकर्ता ने जिस फ्लैट का सौदा किया था, फ्लैट 2019 मेें चंदू नागवानी व स्नेहा नागवानी को बेच दिया था. आरोपी पवन शेंडे ने शिकायतकर्ता से 20 लाख 37 हजार 414 रुपए लेकर वह फ्लैट दूसरे को बेचकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने आरोपी बिल्डर पवन शेंडे के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.