अमरावती

गोसेवा आयोग की स्थापना की घोषणा के बाद गोरक्षण संस्था में महाआरती

गोरक्षण संस्था के आयोजन में सांसद डॉ. अनिल बोंडे रहे मौजूद

अमरावती/दि.11– राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व्दारा गोसेवा आयोग की स्थापना करने की घोषणा के बाद गौ सेवकों में हर्ष व्याप्त है. राज्य शासन से गो माता के संवर्धन एवं संगोपन के लिए गोसेवा आयोग की स्थापना की मांग काफी समय से की जा रही थी. इसमें मिली सफलता पर शुक्रवार की शाम सांसद डॉ. अनिल बोंडे की उपस्थिति में स्थानीय गोरक्षण संस्था व्दारा गोमाता की महाआरती की गई.
इस महाआरती में सुनील सूर्यवंशी संस्था के अध्यक्ष एड. आर.बी. अटल, सचिव दीपक मंत्री, ओमप्रकाश लढ्ढा, श्रीनारायण लढ्ढा, श्यामसुंदर भैया, मनोहर मालपाणी, अजय हेडा, कमल सोनी, वसंत कलंत्री, गोसेवा प्रमुख विजय शर्मा, विहिंप के अशोक बसेरिया, राजू कासट, मोहन जाजोदिया, संस्था के व्यवस्थापक नीतेश श्रीनाथ, रविंद्र व्यास समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे. महाआरती के बाद सांसद डॉ. बोंडे ने गोमाता को गुड और लड्डू खिलाया तथा गोशालाओं की समस्या की विस्तृत जानकारी ली व अपने सुझाव भी दिए. अमरावती में गो आधारित कृषि विज्ञान केंद्र खोलने हेतु गोरक्षण संस्था के पदाधिकारियों से इस अवसर पर चर्चा की गई. उचित सहयोग देने का आश्वासन के साथ गोशाला को एम्बुलेंस की सुविधा देने का वादा किया.

Related Articles

Back to top button