पुलिस के आश्वासन के बाद मृतक रितेश के परिजनों ने खत्म किया अनशन
अमरावती/दि.20- पुलिस कस्टडी के दौरान रितेश अशोक मेश्राम की मौत के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर विगत गुरुवार 18 जुलाई से मृतक की मां व परिजन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठे थे. जिसकी दखल लेते हुए शुक्रवार को ग्रामीण पुलिस के स्थानीय अपराध शाखा व जनसंपर्क अधिकारी किरण वानखडे ने पत्र लिखकर मृतक के परिजनों से कहा कि आपकी मांग पर मृतक का अकोला में ऑनकैमरा पोस्टमार्टम किया गया है. मगर अभी तक उसके पोस्टमार्टम व विसेरा रिपोर्ट आने की है. यह रिपोर्ट आने के बाद तुरंत संबंधित इस मामले में जांच के बाद जो अधिकारी दोषी पाए जाते है. उन पर बिना विलंब कार्रवाई की जाएगी. पुलिस व्दारा दिए गए इस आश्वासन पर मृतक रितेश के परिजनों ने अपनी हडताल वापस ली है. इस समय भीम आर्मी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रितेश तेलमोरे, जिला उपाध्यक्ष उमेश दुर्योधन, जिला सचिव सुशिल चोरपगार, अक्षय मोर, मुकेश तायडे सहित मृतक रितेश के परिजन व पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.