* जरुड गांव के पास महामार्ग के डिवायडर से भिडी थी मोटरसाइकिल
वरुड/ दि.21 – विवाह के कपडे अमरावती से खरीदने के बाद अपनी गांव की ओर मोटरसाइकिल से लौटते समय जरुड गांव के पास महामार्ग के डिवायडर से मोटरसाइकिल भीड जाने के कारण शरीर में हल्दी लगे एक भावी दुल्हे की 12 मई को सडक दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि उसके साथ बैठा दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया था. जिंदगी और मौत के बीच लड रहे जरुड निवासी रोशन नामदेव तुपट की भी इलाज के दौरान मोैत हो गई.
सागर उर्फ अमर सुभाष गिरी (30, मांगरुलीपेठ) यह सडक दुर्घटना के दिन मरने वाले भावी दुल्हे का नाम है. रोशन नामदेव तुपट (30, जरुड) यह दुल्हे के साथ बैठे घायल युवक की इलाज के दौरान मौत होने वाले व्यक्ति का नाम है. सागर और रोशन दोनों हिरोहोंडा डॉन मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 37/एन-3768 व्दारा सागर गिरी के 18 मई को होने वाले विवाह के कपडे खरीदने हेतु 12 मई को अमरावती गए थे. कपडे खरीदने के बाद दोपहर के समय वापस रवाना हुए. वाहन चलाते समय रोशन तुपट ने एसटी बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया, ऐसे में तेज गति से चल रही मोटरसाइकिल जरुड गांव के पास राष्ट्रीय महामार्ग के डिवायडर से जा भिडी. इस सडक दुर्घटना में रोशन तुपट व सागर उर्फ अमर गिरी दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. उस समय लोगों ने दोनों को वरुड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, मगर दोनों की हालत चिंताजनक होेने के कारण उन्हें आगे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया. परंतु डॉक्टर ने जांच के बाद सागर उर्फ अमर गिरी को मृत घोषित किया. सुबह पोस्टमार्टम के बाद उसकी लाश तहसील के मांगरुलीपेठ में ले जाने के बाद 13 मई की शाम उसके पार्थिव पर अंत्यसंस्कार किया. अब दूसरी ओर उसके साथ घायल हुए रोशन तुपट की भी मौत हो गई.