अमरावतीमहाराष्ट्र

सरकारी अनाज की अफरातफरी के बाद 10 दुकानों का लाईसेंस रद्द

जिला प्रशासन ने 61 राशन दुकानों की जांच में पाई गंभीर गडबडियां

* उन 10 दुकानों के लाभार्थियों को जोडा गया अन्य राशन दुकानों से
अमरावती /दि.28– सरकारी स्वस्त राशन की दुकान से नागरिकों को वितरित किए जानेवाले अनाज में गडबडी होने के चलते जिला प्रशासन ने करीब 10 दुकानों के लाईसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की. यह कार्रवाईयां वर्ष 2024 के मार्च से दिसंबर माह के बीच हुई है. साथ ही उन 10 दुकानों के लाईसेंस रद्द कर दिए जाने के बाद लाभार्थियों को कोई असुविधा न हो इस बात को मद्देनजर सभी संबंधित ग्राहकों को पास ही स्थित अन्य राशन दुकानों के साथ जोड दिया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार अलग-अलग क्षेत्र से प्राप्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में विगत 10 माह के दौरान जिले की 61 राशन दुकानों में जाकर जांच-पडताल की और इस पडताल के दौरान 10 दुकानों में गंभीर गडबडियां पाई गई. जिसके चलते उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन राशन दुकानधारकों के लाईसेंस को ही रद्द कर दिया गया है. जिसमें अप्रैल माह में सर्वाधिक 3, अप्रैल व अगस्त माह में 2-2 तथा मार्च व अक्तूबर माह में 1-1 लाईसेंस को रद्द करने की कार्रवाई की गई. साथ ही इस अभियान से पहले जनवरी माह में भी एक राशन दुकान के खिलाफ मिली शिकायत के आरोप साबित होने के चलते उक्त राशन दुकान के लाईसेंस को रद्द किया गया था. इस तरह से विगत वर्ष के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा 10 राशन दुकानों के लाईसेंस रद्द किए गए. जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे की अगुवाई में यह कार्रवाई किए जाने से पहले संबंधितों से स्पष्टीकरण भी मंगवाया गया था. जिन 61 दुकानों की प्रत्यक्ष पडताल की गई उन सभी ने आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण किया था. परंतु उसमें से 10 दुकानों के बारे में मिली शिकायतों के आरोप साबित हुए. जिसके चलते उन दुकानों के लाईसेंसो को रद्द कर दिया गया.
* ढाई हजार कार्ड धारक अन्य दुकानों से जोडे गए
10 दुकानों के लाईसेंस रद्द किए जाने के चलते करीब ढाई हजार से अधिक राशनकार्ड धारकों को राशन की आपूर्ति कैसे की जाए यह दिक्कत पैदा हुई थी. जिसके चलते उन्हें अन्य राशन दुकानों के साथ जोडा गया. लाईसेंस रद्द होनेवाली राशन दुकानों से लगभग 250 राशनकार्ड धारकों को राशन वितरित किया जाता था. जिन्हें अब पास की ही किसी अन्य राशन दुकान से सरकारी राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, ऐसी जानकारी जिला आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई है.

Back to top button