अमरावतीमुख्य समाचार

बंद के बाद भी वडाली गार्डन में भारी भीड उमडी

बुकिंग खिडकी बंद होने के बावजूद भी कुछ लोगों ने वसूले रुपये

* कोरोना नियमों की दिनभर उडाई धज्जियां
* पत्रकारों को देखते ही भाग खडे हुए युवक
अमरावती/दि.27– कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढने के कारण जिला प्रशासन ने सभी सार्वजनिक गार्डन में प्रवेश बंदी के आदेश जारी किये. ऐसा रहने के बाद भी आज गणतंत्र दिवस पर कई युवक, युवतियां बडी संख्या में वडाली गार्डन पहुंचे. प्रशासन व्दारा गार्डन बंद रखने के आदेश दिये गए. तब से गार्डन में प्रवेश के लिए बना टिकट घर बंद है, परंतु परिसर के कुछ युवकों ने गार्डन में आने वाले लोगों से अवैध तरीके से 10 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट वसूल की. जब मीडिया कर्मी उन्हें दिखाई दिये तो वे युवक वहां से भाग खडे हुए.
हर वर्ष गणतंत्र दिवस या स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा वंदन का कार्यक्रम निपटने के बाद स्कूलों से छात्र, छात्राओं को छुट्टी दे दी जाती है. ऐसे में कुछ छात्र, छात्राएं मौज-मस्ती करने के लिए वडाली गार्डन, छत्री तालाब बांबु गार्डन और मालखेड भी जाते है. परंतु इस बार कोरोना महामारी के बढते संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सभी सार्वजनिक गार्डनों पर पाबंदी लगा दी. जिसके कारण वडाली तालाब भी पूरी तरह से बंद है. इस वजह से प्रवेश के लिए मिलने वाले टिकट घर को भी बंद रखा गया है. परंतु हर साल की तरह कुछ युवक, युवती मौजमस्ती करने के लिए वडाली गार्डन में पहुंचने लगे. भारी पैमाने में लोगों की भीड इस गार्डन में उमडने लगी. इस बात का लाभ उठाते हुए परिसर के कुछ युवाओं ने यहां आने वाले युवक, युवतियों से प्रति व्यक्ति 10 रुपए टिकट वसूलना शुरु किया. इस बदले में किसी तरह की टिकट नहीं दी जा रही थी, केवल 10 रुपए प्रति व्यक्ति लेकर उन्हें वडाली गार्डन में प्रवेश दिया जा रहा था. अवैध तरीके से रुपए वसूल कर वडाली गार्डन में प्रवेश देने की जानकारी मिलते ही कुछ मीडिया प्रतिनिधि वडाली गार्डन पहुंचे. यहां हो रही करतुत को देखकर मीडिया प्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग को फोन पर इसकी सूचना दी. तब तक मीडिया प्रतिनिधियों को देखकर रुपए वसूल करने वाले युवक भाग खडे हुए. परंतु काफी देर तक पुलिस का एक भी कर्मचारी वडाली गार्डन नहीं पहुंचा. शाम तक उसी तरह वडाली गार्डन में आने वाले युवक, युवतियों की भीड देखी गई. या यू कहे कोरोना नियमों की खुले आम धज्जियां उडाई गई.

Related Articles

Back to top button