अमरावतीविदर्भ

लॉकडाउन के बाद फिर यात्रियों ने दिया ‘लालपरी‘ को प्रतिसाद

(Response to 'Lalpari' after lockdown) २० अगस्त से एसटी महामंडल की सेवा प्रारंभ

पहले दिन जिले के ८ बस स्थानाकों से २ हजार ६४२ यात्रियों ने किया प्रवास

प्रतिनिधि/ दि.२२

अमरावती – राज्य में कोरोना के प्रार्दुभाव के दौरान एसटी महामंडल की सेवा बंद कर दी गई थी. पिछले चार महिनों से एसटी बस के पहिए थम गए थे. किंतु अब लॉकडाउन के पश्चात २० अगस्त से एसटी महामंडल की सेवा पूर्ववत प्रारंभ हो चुकी है. यात्रियों ने फिर एक बार लालपरी को प्रतिसाद दिया है. पहले ही दिन जिले के ८ बसस्थानकों से २ हजार ६४२ यात्रियों ने सफर किया है. जिसमें १ लाख ६७ हजार ६९८ रुपए की आय बसस्थानकों को हुई है. पिछले चार महिनों से महामंडल द्वारा सेवा बंद कर दी गई थी. जिसमें पहले टप्पे में जिला अंर्तगत बस सेवा शुरु की गई थी. उसके पश्चात २० अगस्त से अंतर जिला बस सेवा भी शुरु हो गई. गुरुवार को पहले दिन सुनसान बसस्थानकों पर चहल-पहल दिखायी दी.

शासन द्वारा दिए गए निर्देशों अनुसार उन निर्देशों का पालन करते हुए महामंडल द्वारा बस सेवा प्रारंभ की गई जिसमें गुरुवार को दिनभर नागपुर, यवतमाल, अकोला, वर्धा, नांदेड, बुलढाणा, वाशिम व नागपुर से औरंगाबाद आदि जिलों तक बसे चलायी गई. मध्यवर्ती बसस्थानक सहित ८ बसस्थानक में जिला अंतर्गत व अंतर जिला ५७ फेरियां की गई.इसके माध्यम से २ हजार ६४२ प्रवासियों ने प्रवास किया. कोरोना के चलते २३ मार्च से एसटी महामंडल द्वारा यातायात बंद कर दिया था. पिछले चार महिनों से बसस्थानक विरान पडे हुए थे. जिसमें २० अगस्त से अतंर जिला सेवा शुरु होने की वजह से बसस्थानकों पर चहल-पहल बढ गई है.

Related Articles

Back to top button