मुंबई अग्निकांड के पश्चात मनपा प्रशासन पुन: जागा
मनपा उपायुक्त ने की हॉटेल फायर ऑडिट को लेकर कार्रवाई
अमरावती/ दि.24 – मुंबई के ताडदेव परिसर स्थित कमला ईमारत में आग लगने से सात लोगों की जगह पर ही मौत हो गई थी तथा 15 लोग जख्मी हुए थे. ऐसी ही घटना अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले राजापेठ स्थित होटल में भी घटी थी. अब मुंबई के अग्निकांड के पश्चात मनपा प्रशासन नींद से जागा और फायर ऑडिट के संदर्भ में कार्रवाई आरंभ की. मनपा क्षेत्र में छोटे बडे 250 होटल, 70 मंगल कार्यालय,150 से अधिक अस्पताल, पांच मॉल, व तीन बहुमंजिला ईमारत है. जिसमें से हॉटेल व अस्पताल का पडीत जगह पर निर्माण किया गया है.
इतना ही नहीं शहर की शाला व कोचिंग क्लासेस का भी बांधकाम इसी तरह है. जहां पर आग की घटना की संभावनाओं से नकारा नहीं जा सकता. कुछ महीनों पूर्व राजापेठ स्थित एक होटल में आग लगने से एक व्यक्ति को अपनी जान गवानी पडी थी. उसके पश्चात मनपाप्रशासन नींद से जागा. मनपा प्रशासन व्दारा शहर के हॉटलों को भेंट देकर फायर ऑडिट की जांच की गई. मनपा उपायुक्त पाटिल के नेतृत्व में शहर के हॉटेलों को भेंट दी गई. जिन हॉटेलों अग्निशमन प्रतिरोधक, सुविधा नही ंहै उन्हें नोटिस भी जारी की गई थी. किंतु कार्रवाई के दौरान मनपा प्रशासन शहर के अस्पताल व मंगल कार्यालय, शाला व बहुमंजीला ईमारत को भेंट देना भुल गया. जिसकी चर्चा की जा रही है.