हत्याकांड के बाद मृतक की पत्नी द्वारा जहर गटककर खुदकुशी का प्रयास
हालत स्थित, वरुड उपजिला अस्पताल में उपचार जारी

अमरावती/दि.14- शेंदूरजनाघाट पुलिस थाना में 12 अप्रैल को उजागर हुए हत्याकांड के बाद मृतक की पत्नी ने जहर गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किया. रविवार 13 अप्रैल को दोपहर में जामठी में यह घटना घटित हुई. उसे तत्काल वरुड के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला का नाम पुष्पा रामकिशोर परिहार (38) है.
रामकिशोर परिहार (45) नामक व्यक्ति का शव 12 अप्रैल की सुबह तरोडी के खेत शिवार में दादाराव भोयर के खेत के कुएं में बरामद हुआ था. किसी कारण पर से रामकिशोर और आरोपी कपील परिहार के बिच विवाद हो गया था. रामकिशोर का हमेशा के लिए काटा निकालने के मकसद से कपील ने अन्य साथियों के साथ रामकिशोर पर तीक्ष्ण हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी थी. पश्चात सबूत नष्ट करने के लिए उसका शव कुएं में फेंक दिया था. इस प्रकरण में मृतक के भाई बालकिसन परिहार (50) की शिकायत पर शेंदूरजनाघाट पुलिस ने कपील परिहार (30) सहित उसके तीन अन्य साथियों पर हत्या का मामला दर्ज किया था. शनिवार की रात रामकिशोर की अंत्येष्टि की गई.
* दोनों आरोपी तीन दिन की रिमांड पर
शनिवार को घटना उजागर होने के बाद मुख्य आरोपी कपील परिहार को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद मध्यप्रदेश के बिष्णुर निवासी विनोद उईके (25) को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार आरोपियों को वरुड की अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है.
* आरोपी पुलिस हिरासत में
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन की पुलिस हिरासत मेें लिया गया है. मृतक की पत्नी ने रविवार को दोपहर में जहर गटककर खुदकुशी का प्रयास किया. यह घटना वरुड तहसील में घटित हुई.
– दीपक म्हाडिक,
थानेदार, शेंदूरजनाघाट.