अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मालिक के निधन के बाद कर्मचारी हडपना चाहता हैं दुकान

मृतक की पत्नी का आरोप, कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार

* दुकान के कर्मचारी ने दो बार दुकान के ताले तोडे
अमरावती/दि.2- राजकमल चौक स्थित चौधरी मार्केट के मोबाइल शॉपी के संचालक के निधन के बाद इस दुकान में कार्यरत कर्मचारी ने अपने मालिक की विधवा पत्नी को परेशान करते हुए दुकान हडपने के प्रयास शुरू किए हैं. इस संबंध में संबंधित महिला ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं. दुकान में कार्यरत कर्मचारी ने अपने मालिक की पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए दो बार दुकान के ताले तोडकर उस पर कब्जा करने का भी प्रयास किया रहने का आरोप संबंधित महिला ने कोतवाली थाने में दर्ज की शिकायत में किया हैं.
जानकारी के मुताबिक शहर के शेगांव नाका के अनगड नगर परिसर के निर्मल रेसीडेंसी में रहने वाले बंटी आवतरामानी (42) की 20 साल से राजकमल चौक स्थित ऑटो गली के चौधरी मार्केट में 7 नंबर की मोबाइल शॉपी की दुकान हैं. बंटी आवतरामानी ने 2 वर्ष पूर्व इस दुकान में मोबाइल रिपेरिंग का काम शुरू किया था. वे अपने चचेरे भाई के साथ काम करते थे और दुकान पर उन्होंने रुपेश देशमुख नामक कर्मचारी को काम पर रखा था. वह हर दिन दुकान का हिसाब अपने मालिक को दिया करता था. लेकिन बंटी आवतरामानी का अचानक तबीयत बिगडने से 2 जुलाई को निधन हो गया. उसके पीछे पत्नी 39 साल की पत्नी और 6 साल की बेटी हैं. पति के निधन के बाद बंटी की पत्नी सदमे में थी. लेकिन रिश्तेदार और पडोसियों व्दारा समझाने के बाद बंटी की पत्नी दुकान संभालने के लिए अगस्त माह में जब दुकान पर गई तब दुकान के कर्मचारी रुपेश देशमुख ने अपने मालिक की विधवा पत्नी पर बुरी नजर रखते हुए कहा कि उसने यह दुकान 24 लाख रुपये में खरीद ली हैं. तब बंटी आवतरामानी की पत्नी ने उससे हिसाब मांगा. तो रुपेश ने उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा और मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दी और रुपेश के इरादे ठिक न रहते देख संबंधित महिला ने उसे दुकान में ही जोरदार थप्पड मारा और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. लेकिन उलटा चोर कोतवाल को डांटे कहावत की तरह रुपेश ने पुलिस के सामने खुद को निर्दोष साबित करने का प्रयास किया. तब पीडित महिला ने पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाए. तब 10 अगस्त को महिला की शिकायत पर आरोपी रुपेश देशमुख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 75, 352, 351(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद कुछ दिन तक जेल में रहने के बाद जमानत पर छुटे रुपेश ने फिर से दुकान पर पहुंचकर रात के अंधेरे में ताले तोडे और दुकान पर कब्जा करने का प्रयास किया. यह जानकारी पीडित महिला को पता चलने पर वह तत्काल कोतवाली थाना पहुंची. पुलिस को जानकारी देकर वह दुकान पर पहुंची तब दुकान का शटर अंदर से बंद था और बाहर खडे कुछ लोग उसे धमका रहे थे. तब पीडित महिला ने डॉयल 112 पर घटना की जानकारी दी. पुलिस के दल ने घटनास्थल पहुंचकर शटर खोला तब उसमें रुपेश और उसकी पत्नी थे. इसके बावजूद पुलिस ने संबंधित पर मामला दर्ज नहीं किया. इस कारण पीडित महिला ने कोतवाली पुलिस की रुपेश देशमुख के साथ मिलीभगत रहने का आरोप करते हुए पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई हैं. अब देखना हैं आगे क्या होता हैं.

 

Related Articles

Back to top button