अमरावती

बैठा सत्याग्रह की चेतावनी के बाद झुका न.प. प्रशासन

मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१ – शहर के शंकरनगर परिसर में नाली व पक्के रास्ते का कार्य जल्द नहीं करने पर सेवानिवृत्त मंडल अधिकारी रामदास ढवले ने 1 जुलाई से बैठा सत्याग्रह करने का निर्णय लिया था. लेकिन रामदास ढवले व्दारा आंदोलन करने से पहले ही न.प. प्रशासन ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया. जिसके चलते यह सत्याग्रह स्थगित कर दिया गया.
बता दें कि शंकर नगर परिसर में रामदास ढवले विगत 30 वर्षों से रहते आ रहे हैं. लेकिन घर का गंदा पानी बाहर निकालने के लिए पक्की नाली अथवा कच्ची नाली भी बनाकर नहीं दी गई है. न.प. प्रशासन को अनेक मर्तबा लिखित व पार्षदों के जरिए भी मौखिक सूचनाएं देकर अवगत कराया गया. लेकिन न. प.प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहीं नहीं तो यहां पर पक्की सड़क न होने से बारिश के दिनों में पानी जमने के कारण मार्ग कीचड़ में तब्दील हुआ है. जिससे वाहन धारकों को घर से वाहन ले जाते समय कीचड़ पर से गुजरना पड़ रहा है. बार-बार लिखित व मौखिक शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद प्रशासन की ओर से मांग पूरी नहीं की गई. जिसके बाद रामदास ढवले ने न.प. परिसर में बैठा सत्याग्रह करने की चेतावनी दी थी. जिसकी गंभीरता से दखल लेते हुए नप प्रशासन ने मांगेें पूरी करने का आश्वासन दिया. उनके इस आंदोलन को ग्राहक संगठन के अध्यक्ष संजय उल्हे व ढवले मित्र परिवार का सहयोग मिलने पर आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button