अमरावती

तुअर के बाद अब चने की फसल पर भी रोग

बदलते मौसम का विपरित परिणाम

चांदूर रेलवे /दि.7- पिछले कई दिनों से मौसम में काफी बदलाव हो रहा है. रात और सुबह के समय काफी ठंड व दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और सुबह के समय पडने वाले कोहरे के कारण मौसम में काफी बदलाव हो रहा है. उसी प्रकार तहसील के कई भागों में ओस पडने से इसका सीधा असर रबी फसलों के लिए घातक माना जा रहा है. बढते कोहरे के कारण तुअर की फसल के साथ-साथ अब चने की फसल भी प्रभावित हो रही है.
किसानों को रबी के मौसम में होने वाली गेहूं, चने की फसल से काफी अपेक्षाएं रहती है. परंतु इन फसलों पर अब मौसम की मार पडने से यह फसलें भी किसानों के हाथों से निकलती दिखाई दे रही है. कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है और इसी का ही परिणाम चने की फसल पर होता दिखाई दे रहा है. हालफिलहाल में चने की फसल काफी अच्छी है फिर भी कुछ भागों में मररोग, किडो का प्रादुर्भाव तथा फूलो का बार भी गल कर नीचे गिरते दिखाई दे रहा है.

Related Articles

Back to top button