
मोर्शी/दि.17– तहसील के एक 16 वर्षीय नाबालिग से अश्लील फोटो वर्ष 2022 में सोशल मीडिया पर वायरल करनेवाले एक आरोपी को पुलिस ने हाल ही में नाशिक में दबोच लिया.
जानकारी के मुताबिक 28 अक्तूबर 2022 को अज्ञात ने पीडित 16 वर्षीय किशोरी के अश्लील फोटो एक व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किए थे. फोटो भेजनेवाले का नाम उसने शिवा करतारसिंह बताया था. किशोरी ने जब उससे इस बाबत पूछा तब उसने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी. शिरखेड पुलिस ने विनयभंग, जान से मारने की धमकी और पोक्सो की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. आरोपी जडीबुटी का व्यवसाय करने के कारण हमेशा एक गांव से दूसरे गांव घुमता था. यह जानकारी पुलिस को मिलने के बाद साईबर पुलिस की सहायता ली गई और आरोपी को नाशिक जिले के अडगांव से गिरफ्तार करने में सफलता मिली. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.