अमरावतीमहाराष्ट्र

32 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अंजनगांव सुर्जी बस स्थानक का बदलेगा कायाकल्प

नियमों की दिक्कतों के कारण लगा था ब्रेक

अंजनगांव सुर्जी/दि.8– विगत 32 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अब अंजनगांव सुर्जी बस स्थानक का कायाकल्प बदलेगा. भव्य और प्रशस्त जगह रहने वाले यहां के बस स्थानक के निर्माण कार्य की मांग तहसीलवासियों द्वारा की जा रही थी. लेकिन नियमों की दिक्कतों के कारण यहां के काम को ब्रेक लगा था. कुछ माह पूर्व रंगरोगन के काम शुरु हुए है. तथा बस स्थानक के रन-वे पर कांक्रीटीकरण की शुरुआत हुई है. इसके अलावा बस स्थानक इमारत व अन्य व्यवस्था का स्वरूप भी बदलेगा.

1992 में लोकार्पित हुए यहां के बसस्थानक को 32 साल पूरे होने पर दर्यापुर डिपो अंतर्गत चलने वाले इस बसस्थानक से हमेशा सौतेला बर्ताव किया गया. किंतु कुछ वर्षों से यहां स्वच्छता व अन्य सुविधाओं पर ध्यान रखा गया. डिपो की मांग होने पर विभाग ने यहां कुछ बसें रखी है. कुछ महीने पूर्व विभाग ने निजी ठेका देकर रंगरोगन का काम पूरा किया है. तथा कुछ दिन पूर्व ही परिसर के रन-वे पर कांक्रीटीकरण का काम शुरु हुआ है. विगत 32 ऐसा कामकाज कभी नहीं किया गया. बारिश के दिनों में इस परिसर में जलजमाव होता है. तथा बसस्थानक से लगकर केंद्रीय महामार्ग बनने से बसस्थानक नीचे दब गया है. किंतु इस कांक्रीटीकरण के काम से अब रन-वे की उंचाई बढेगी और महामार्ग पर चढने के लिए अब बसों को परेशानी नहीं होगी. इन कामों के साथ स्वच्छतागृह व बसस्थानक इमारत की छत व प्लेटफार्म का भी नवीनीकरण होगा.

Related Articles

Back to top button