आखिर कई दिनों के इंतजार के बाद खुला मनपा का गेट क्र.2
कोरोना काल से था बंद, फूटकर व्यापारी गेट पर ही सजाते थे दुकानें
अमरावती/दि.8– स्थानीय महानगर पालिका के भीतर जाने वाले गेट क्रमांक 2 को दो वर्षो के बाद खोला गया है. बता दें कि कोरोना काल के बाद मनपा के तीन प्रवेश व्दारों में से दो को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. किंतु इस गेटो के बंद होने से मनपा में आने वाले नागरिकों व वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पडती थी. जिसको देखते हुए अब मनपा का बंद प्रवेश व्दार क्रमांक 2 को दोबारा खोला गया है. जिसके चलते नागरिकों को परेशानी से निजात मिली है.
बता दें कि महानगर पालिका के भीतर आने जाने के लिए तीन मुख्य व्दार थे. पहला राजकमल चौक व श्याम चौक को जोडने वाला मुख्य प्रवेश व्दार क्रमांक 1 दुसरा नमुना, गांधी चौक की ओर से आने वाला गेट क्रमांक 2 तथा तिसरा श्याम चौक की ओर से आने वाला गेट क्रमांक 3. गेट क्रमांग 1 से मनपा आयुक्त, महापौर,उपमहापौर के वाहनों सहित अन्य वाहन व नागरिक मनपा में प्रवेश करते थे. वही कई बडे आंदोलन करने वाले भी गेट क्रमांक 1 के सामने ही अपना आंदोलन, ठिया करते थे. गेट क्रमांक 2 से अक्सर मनपा के बडे अधिकारी, पदाधिकारी व नागरिक अपने मनपा संबंधी कार्यो से इस मार्ग से आते थे. वही शाम चौक की ओर के गेट क्रमांक 3 से मनपा के कर्मचारी अधिकारियों के लिए चाय नाश्ता लाने के साथ ही मनपा परिसर में स्थित बैंक के कामों से, मनपा के कार्य हेतु नागरिक पहुंचते थे. किंतु कोरोना काल के समय से गेट क्रमांक 2 व 3 के बंद होने से यहां आने वाले नागरिकों सहित जरुरतमंदो को काफी तकलीफों का सामना करना पडता था. शाम चौक की ओर से मनपा में आने वाले नागरिकों को पूरा घूम कर राजकमल चौक व सिंग्नल पार कर मनपा में आना पडता था. यही हाल गांधी चौक की ओर से आने वाले नागरिकों का भी था. वही गेट क्रमांक 1 के बंद होने के कारण कुछ व्यापारी बंद गेट के सामने ही अपनी दुकाने सजाते थे. किंतु अब चंद दिनों पहले खोले गए इस गेट के कारण अब मनपा में आने वाले वाहन चालकों को परेशानी से व ट्राफिक जाम से बच रहे है. जिसके कारण मनपा में आने वाले नागरिकों को राहत मिली है.
अक्सर लगता था जाम
इन दिनों मनपा में प्रशासक राज है. पदाधिकारियों व उनके समर्थकों के वाहन की भीड कम है. किंतु विभिन्न योजनाओं के चलते अभी भी मनपा से संबंधित कर्मचारियों व नागरिकों के वाहनों की भीड हमेशा रहती है. जिसके कारण मनपा का गेट क्रमांक 2 बंद होने के कारण गेट क्रमांग 1 से वाहनों के निकलने में लंबा ट्राफिक जाम हो जाता है. पहले ज्यादा ट्राफिक जाम होने के बाद गेट क्रमांक 2 से वाहन आसानी से निकल जाते थे. किंतु जब से यह गेट बंद हुआ था. वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही थी. किंतु अब जब यह गेट खुल चुका है. वाहनों की गर्दी से मनपा के सुरक्षा कर्मियों व नागरिकों को निजात मिली है.