अमरावती

फिर एक मां ने पुत्र को दिया नया जीवन

पहली बार दूरबीन से मूत्रपिंड प्रत्यारोपण

* डॉ. अविनाश चौधरी और टीम व्दारा सफल शस्त्रक्रिया
अमरावती/दि.18- विभागीय संदर्भ सेवा अस्पताल में आज 27वीं मूत्रपिंड प्रत्यारोपण शस्त्रक्रिया प्रसिद्ध किडनी विशेषज्ञ डॉ. अविनाश चौधरी के मार्गदर्शन में हुई. मां ने पुत्र को अपना गुर्दा देकर उसका जीवन बचाया.
लोणी टाकली निवासी अनिल एकनाथ सातंगे (40) को उनकी माताजी युमना एकनाथ सातंगे (62) रक्त समूह ओ पॉजिटीव ने किडनी देकर जीवनदान दिया. चिकित्सकों ने बताया कि यमुना सातंगे की किडनी लेप्रोस्कोपीक अर्थात दूरबीन से निकाली गई. शहर में अपनी तरह का यह पहला ऑपरेशन रहा. इसका श्रेय डॉ. राहुल घुले, डॉ. विशाल बाहेकर व डॉ. राहुल पोटोडे एवं यूरोलॉजी टीम को जाता है. डॉ. चौधरी ने डॉ. अमोल नरोटे, डॉ. मंगेश मेंढे, एनेस्थिशिया डॉक्टर्स की टीम, ओटी, यूनिट के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है.

Back to top button