अमरावती/दि. १-जीडब्ल्यूएम प्रोडक्शन अंतर्गत मुंबई में जारी ‘एक अध्ाूरी कहानी’ वेबसीरीज में अमरावती के सेटफोर्ड वर्ल्ड स्कूल की साढे़तीन साल की छात्रा तथा स्कूल की संचालिका रोमा कौर साहनी, कुलबिंदरसिंग साहनी की बेटी अगमप्रीत कौर साहनी बचपन का किरदार निभा रही है. हाल ही में इस वेबसीरीज का मुंबई में मीडिया प्रमोशन किया गया. बतादें कि, अगमप्रीत कौर साहनी का मात्र ११ माह की आयु में पहला पोर्ट पोलियो शूट किया गया था, बत से वह इस क्षेत्र में कार्यरत थी. अगमप्रीत फिलहाल साढे तीन साल की है. इतनी छोटी उम्र में उसने एमेझॉन के लिए टीशर्ट फोटो शूट किया है. इसके अलावा उसे हाल ही में इंडियाज स्टार आयकॉन अवार्ड से नवाजा गया है. राजापेठ स्थित सेटफोर्ड वर्ल्ड स्कूल की नर्सरी की छात्रा अगमप्रीत के फोटोजनिक फेस एक्टिव नेस के कारण उसे एक अध्ाूरी कहानी इस वेबसीरीज में काम करने का मौका दिया है.इस वेबसीरीज की शूटिंग १२ मार्च से मुंबई में शुरु हो चुकी है. जिसका हाल ही में मीडिया प्रमोशन किया गया.जीडब्ल्यूएम प्रोडक्शन तले बन रही वेबसीरीज का निर्देशन बी.एस.अली कर रहे है. सिनेमोटोग्राफी राज खिलनानी ने किसा है. इस वेबसीरीज के ५२ एपिसोड शूट किए जा रहे है. करीब ३ से ४ माह में वेबसीरीज की शूटिंग पूरी होगी. बेबी अगमप्रीत कौर साहनी को मिली सफलता के लिए माता रोमा कौर साहनी, पिता कुलबिंदर सिंघ साहनी, दादी जसबीर कौर साहनी, नानी प्रीति कपूर, नाना ओमप्रकाश कपूर, बडे़ पिता परमिंदर सिंग साहनी, तेजिंदर सिंग साहनी, जसप्रीतकौर साहनी, सनमीत कौर साहनी, मामा जय कपूर, बडी बहर चरणप्रीत कौर साहनी , गुरुनुरकौर साहनी, भाई तेजप्रताप सिंघ साहनी, कुंबरप्रतापसिंघ साहनी ने अभिनंदन किया है.