अमरावती/दि.18 – आंगनवाडी सेविकाओं को शासन व्दारा निकृष्ट दर्जे के मोबाइल दिए गए थे. जिसमें 20 अगस्त को आंगनवाडी सेविकाओं व्दारा प्रकल्प कार्यालय पर आंदोलन कर निकृष्ट दर्जे के मोबाइल वापस लौटाए जाएंगे. आंगनवाडी सेविका संगठना की संयुक्त कृति समिति व्दारा 17 अगस्त से राज्यभर में आंदोलन किए जा रहे है. उसी तर्ज पर अमरावती में भी यह आंदोलन किया जा रहा है.
शासन व्दारा आंगनवाडी सेविकाओं को जो मोबाइल दिए गए थे उस मोबाइल में कैश एप बंद कर उसकी जगह पर पोषण ट्रेकर एप शुरु किया गया है. यह एप इंग्लिश में है. अनेको सेविकाओं को इस मोबाइल एप का इस्तेमाल करने में दिक्कतें आ रही है अनेको बार यह बात प्रशासन के निर्दशन में लाए जाने के पश्चात भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. जिसमें आंगनवाडी सेविका संगठना की संयुक्त कृति समिति ने 19 जुलाई को आयुक्त तथा सचिव व संबंधित मंत्री को नोटिस दी थी. जिसमें कहा गया था कि 20 अगस्त को प्रकल्प कार्यालय पर मोबाइल वापसी आंदोलन किया जाएगा.