अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शिव महापुराण में अग्रवाल समाज संभालेगा भोजन समिति का कार्यभार

अध्यक्ष राजेशजी अग्रवाल बैंकवाले के मार्गदर्शन में होगा संपूर्ण नियोजन 

परतवाड़ा/दि.03– न भुतो न भविष्य ऐसा अभूतपूर्व आयोजन परतवाड़ा शहर में शिव महापुराण कथा के स्वरुप में होने जा रहा है. यह आयोजन में अपने आप में एक भव्यता का दर्शन करता है. इस आयोजन की तैयारियां कई माह पूर्व से हो रही है और इसमें हजारों लोग दिन रात एक करके काम कर रहे है ताकि यह मांगलिक आयोजन पुरी तरह सफल हो और आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो साथ ही कई सालों तक लोग भूल ना पाये. एक अच्छा और सुंदर उदाहरण लोगों के सामने प्रस्तुत हो इसी अपेक्षा के साथ शिव महापुराण कथा के आयोजन की सफलता के लिए अनेक समितियों का चयन किया गया है. जिसमें मुख्य तौर पर भोजन समिति का कार्य  हमेशा सामाजिक व धार्मीक कार्यो में सदैव अग्रसर रहने वाले अग्रवाल समाज के  जिम्मेदार व्यक्तियों के कांधों पर सौंपा गया है इससे बड़ी हर्ष की बात और क्या होगी साथ ही भोजन समिति में विविध ग्रुप बनाकर सभी ग्रुप के सदस्यों पर भोजन समिति का संपूर्ण नियोजन सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
 
बता दे कि, स्व.श्री नंदकिशोर बलबद्रलालजी जयस्वाल व देवकाबाई स्व. नंदकिशोरजी जयस्वाल इनकी स्मृति में तथा  कथा आयोजक ओमप्रकाश जी जयस्वाल, प्रकाशजी जयस्वाल, मंगलेशजी जयस्वाल, मुख्य नियोजक अजयजी मोरय्या, एड.अमोल जयस्वाल, सचिन जयस्वाल कलमेश्वरवाले, दिलीप जयस्वाल, शशिकांत जयस्वाल इनके मार्गदर्शन में  परतवाड़ा शहर के सावली मार्ग पर स्थित विजयश्री पार्क के पिछे आगामी 6 से 12 मई के दौरान भव्य दिव्य पैमाने पर कथाकार पं.प.पुज्य प्रदीपजी मिश्रा (सिहोरवाले) इनकी मधुर वाणी में श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है.
सांसद नवनित राणा संभालेगी भक्तोें के भोजन व्यवस्थापन का जिम्मा
शिवमहापुराण कथा स्थल पर आने वाले सभी भक्तोें के लिए भोजन बनाने की संपूर्ण व्यवस्था का जिम्मा शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम की अध्यक्षा अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा संभाल रही है. उनके मार्गदर्शन में इस संपूर्ण कार्यकार्यक्रम का आयोजन होने के साथ-साथ भोजन समिति का संपूर्ण व्यवस्थापन किया जा रहा है. अमरावती में आयोजित शिवमहापुराण कथा की तर्ज पर इस आयोजन को उसी तरह संपन्न कराने का प्रयास हम करेंगी ऐसी बात भी इस समय उन्होने कही.
शिव महापुराण भोजन समिति 
शिव महापुराण कथा का यह आयोजन काफी भव्य आयोजन है. जिसमें मध्यप्रदेश, अकोला, धारणी, चिखलदरा, अचलपुर तहसील के ग्रामीण अंचल सहित बाहर के राज्यों से भी भारी संख्या में भक्तगणों के पहुंचने की संभावना है. लोग दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, वाराणसी, काशी,मधुरा से खास तौर पर कथा के लिए आ रहे है. जो लोग अपने परिजनों के रुके है उनका ठीक है परंतु जो लोग कथास्थल पर ही मुक्काम करेंगे उनके लिए भोजन समिति द्वारा दोनों वक्त भोजन का व्यवस्थापन किया जायेगा. जिसकी जिम्मेदारी समिति के चंदनजी बंसल, अमितभैया अग्रवाल (आर्किटेक्ट), जगदीशजी केडिया, भरत अग्रवाल (बाप्पू), गोविंदजी गोयल, दीपक भाया अग्रवाल संतोषजी उघडे, मुकुंदजी नरेडी,अजय एच. अग्रवाल, राजुभैय्या अग्रवाल माचिसवाले, रवि एस अग्रवाल, भावेश अग्रवाल (एपीएमसी), इनकी टीम कार्य संभालेंगी. इस टीम में भोजन व्यवस्था को सुचारु रुप से संपूर्ण कराने के लिए अलग-अलग समितियों का चयन किया है.
किराणा व्यवस्थापन-अजय हरिप्रसादजी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (किशन ट्रेडींग), उमेश अग्रवाल अचलपुर.पंकज गुप्ता, सुशील चुडीवाल, पंकज अग्रवाल (तेलवाले), संदीप गुप्ता.
बर्तन व्यवस्थापन-प्रफुल्ल अग्रवाल, रवि गाडोदिया, महेंद्र अग्रवाल, सारंग सिंघानिया, विजय फुलचंदजी अग्रवाल, नितिनजी अग्रवाल अचलपुर.
सफाई व्यवस्थापन – श्याम अग्रवाल (प्रहार), गौरव बंसल, बंटी ककरानिया. विजय थावानी, बंटीभैय्या उपाध्याय, मनोज भाई नंदवंशी. पवन जी चौधरी अचलपुर, मुकेश अग्रवाल (अचलपुर),
जल व्यवस्थापन -आलोक अग्रवाल, राम ककरानिया, अजय ककरानिया, अल्केश अग्रवाल.
वाहन व्यवस्थापन – रवि संतोषजी अग्रवाल, पंकज मोदी, योगेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल.
मेनु समिति – मनिष अग्रवाल (ज्वेलर्स), नंदुभाऊ राऊत
वित्त समिति – मनोज बंसीललाजी अग्रवाल,जगदीशजी केडिया, दिपेश ककरानिया, उमेश जयस्वाल, दिलीप जयस्वाल, सचिन जयस्वाल, आनंद अग्रवाल.
भंड़ारण कक्ष नियोजन – अनिलजी ब.अग्रवाल, सुभाष गोयल, मुरारी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, आशिष पी.अग्रवाल, पियुष कयाल, प्रमोद अग्रवाल.
जलतन व्यवस्थापन – श्याम अग्रवाल, प्रशांत ज. अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल (जी.एम.).
भोजन व्यवस्थापन (पुरुष विभाग) –
1)अग्रवाल नवयुवक मंड़ल परतवाड़ा- निकेत गोयल, यश अग्रवाल, अर्पण अग्रवाल, विवेक लष्करी, सारंग केजडीवाल, संजोग अग्रवाल,राम गाडोदिया, क्रिष्णा केडिया, ध्रुव अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, शिवा अग्रवाल व उनकी संपूर्ण टीम
2) अग्रवाल नवयुवक मंड़ल अचलपुर- हेमंत अग्रवाल, पराग अग्रवाल, योगेश पटवारी, दीपक अग्रवाल, सारंग अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, भुपेश अग्रवाल, खुशाल बंसल, सुमित अग्रवाल. व उनकी संपूर्ण टीम
भोजन व्यवस्थापन (महिला विभाग) –
1)भरत अग्रवाल (बाप्पू), रुपेश आर. अग्रवाल, गोपाल आर.खेतान, रुपेश केडिया,
2) अग्रवाल युथ क्लब (परतवाड़ा)
3) अग्रवाल नवयुवक मंड़ल परतवाड़ा,
4) अग्रवाल नवयुवती,बहु-बेटी मंड़ल परतवाड़ा.
भोजन पंड़ाल व्यवस्थापन – विनोद गाडोदिया, विनोद अग्रवाल (गोंदवाले), आर्किटेक्ट अमित अग्रवाल. अर्पित अग्रवाल.
भोजन पंड़ाल सफाई व्यवस्थापन -निलेश नरेडी, गणेश के.अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, संकेत अग्रवाल.
रोटी व्यवस्थापन – हरिशंकरजी अग्रवाल (ओजे), मुकुंदजी नरेडी, सुनील अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल व संपूर्ण टीम.
साग-सब्जी व्यवस्थापन – महेंद्र जी अग्रवाल (आर.सी.) अजय अमरचंदजी अग्रवाल, गुड्डुभैय्या अग्रवाल अचलपुर, संतोषजी नरेडी.
भोजन पार्सल व्यवस्थापन समिति – वैभव के.अग्रवाल, रितेश ओ.अग्रवाल, योगेश अग्रवाल,
सुरक्षा व्यवस्थापन भोजन पंड़ाल – संजयजी अग्रवाल (दै.अमरावती मंड़ल), राजु भैय्या लोहिया, कमल केजडीवाल.
हलवाई व्यवस्थापन – दीपकभाया अग्रवाल, राजु भैय्या अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल (जीएम), संतोषजी उघडे.
संगणक यंत्रणा – विनित एच. अग्रवाल, भावेश अग्रवाल (सति कार्डस)
उद्घोषण समिति – राजेशजी अग्रवाल (बैंकवाले), उज्वलजी अग्रवाल, अशोक सिंघानिया,गोविंदजी गोयल.
मजदूर व्यवस्थापन – घनश्याम एफ. अग्रवाल, सुमित ककरानिया. अमित प्रेमजी अग्रवाल.
निरीक्षण समिति – मनोहरजी अग्रवाल, विश्वनाथजी बंसल, संतोषजी अग्रवाल, प्रेमजी अग्रवाल, राजूभैय्या खोलापुरे (अचलपुर), गिरिधरजी चरपटे अचलपुर,बनवारीलालजी अग्रवाल का समावेश है.
भोजन व्यवस्थापन सेवाधारी समिती- रागिनी दुबे (पथ्रोट), आंचल प्रजापति आसेगांव, गिरधरजी पटेल अचलपुर, महेश नागे पथ्रोट, प्रणय घोरे अचलपुर, राजेशजी खोलापुरे अचलपुर, सागर कथे धोतरखेडा, दुर्गाताई खाडे अडगांव, गणेश वाडेकर हिरापुरा अचलपुर, मंगेश बघेल अचलपुर, नंदाबाई वाठ अचलपुर, निखिल यादव, निलिमा पुंडकर हनवतखेडा, संगीताताई मेन अंजनगांव, सचिनजी अग्रवाल अंजनगांव, सुलभाताई हनवते परतवाड़ा, ललिताताई रोटवाल,नेहा कडु परतवाड़ा. भोजन व्यवस्थापन समिति में उपरोक्त सभी सदस्य व उनकी प्रत्यकी 100 से 200 लोगों की टीम मिलकर कार्य करेगी जिसमें भोजन बनाने के लिए सब्जियां काटने से लेकर आटा गुंदने, रोटी बनाना, भोजन बनाने की तैयारी करने से लेकर भोजन परोसने तक की जिम्मेदारी इन पर रहेगी और यह सभी लोग निःस्वार्थ भावना से अपनी सेवा दे रहे है.
बुरहानपुर के रामदयाल मरोठिया महाराज बनायेंगे भोजन   
बुरहानपुर से खासतौर पर रामदयालजी महाराज मरोठिया व उनकी 80 लोगों की टीम यहां दोनों वक्त का भोजन बनायेगी. शिव पुराण कथास्थल पर बनाया गया रसोई पंड़ाल 40 हजार स्केअर फुट का है. जिसमें 21 बड़ी भट्टियां जिस पर दाल,चावल, रोटी और मिठा बनेगा. और वैसे ही रोटियों के लिए 20 हजार स्केअर फुट काा पंडाल अलग से बनाया गया है. भक्तों के भोजन के लिए महिला विभाग के लिए 60 हजार स्केअर फुट का पंडाल और पुरुष विभाग के लिए 40 हजार स्केअर फुट का पंडाल बनाया गया है. पानी की व्यवस्था के लिए 120 नल, दो जगह पर कॅन से ठंडे पानी का वितरण व बर्तन साफ सफाई के लिए 30 हजार स्केअर फुट का पंड़ाल अग से बनाया गया है.
1 से डेढ़ लाख लोगों को हर रोज बनेगा भोजन 
भोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिव महापुराण कथा में आने वाले भक्तोें के भोजन की व्यवस्था सुचारु रुप से हो पाये इसलिए कल नियोजन बैठक का भी आयोजन किया गया था. बताया जा रहा है कि, यहां लगभग 50 हजार से अधिक लोगों के लिए खाना बनाया जायेगा. दाल,चावल, सब्जी,रोटी इस प्रकार से भोजन का स्वरुप रहेगा. हर रोज दो ट्रक सब्जियों की आवश्यकता यहां होगी सात दिन में लगभग 8 से 10 लाख लोगों के लिए खाना बनाया जायेगा.लगभग 2 हजार लोगों की टीम इसके लिए काम करेगी.
भक्तोें के लिए अग्रवाल भवन, जी.एम. लॉन्स व होटल हुए बुक 
परतवाड़ा शहर में अभी से भक्तों का जनसैलाब पहुंचने लगा है. लोग दिल्ली से लेकर मेरठ, मुंबई से यहां पहुंच रहे है. जिनके कोई परिजन शहर में रहते है उनकी व्यवस्था उनके परिजनों के यहां होगी. परंतु जिनके पास रहने की सुविधा नहीं ऐसे लोग कथा पंडाल में भी रहेगे. साथ ही कुछ लोगों ने अपने परिजनों के लिए अग्रवाल भवन, जी.एम.लॉन्स, परतवाड़ा व आस पास के होटल में बुकिंंग कर रखी है.

Related Articles

Back to top button