अमरावती

शानदार ढंग से चल रही है अग्रवाल प्रीमियर लीग

नरसम्मा हिरय्या कॉलेज के मैदान पर कल हुआ उद्घाटन

* महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत आयोजन
* आज श्याम परिवार व प्रतीक वॉरियर्स के बीच हुआ सेमीफाइनल
* रोमांचक रहा सारवाडी रॉयल्स के साथ उपविजेता टीम का मुकाबला
अमरावती/दि.9– अग्रवंश के संस्थापक, समाजवाद के पुरोधा तथा गौपालन व गोरंक्षण के संरक्षक छत्रपति महाराजा श्री अग्रसेनजी के जयंती उत्सव निमित्त स्थानीय अग्रवाल समाज द्बारा 8 से 15 अक्तूबर तक आयोजित श्री अग्रसेन महाराज जयंती महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल समाज बंधुओं हेतु आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग का स्थानीय किरण नगर स्थित नरसम्मा हिरय्या महाविद्यालय के मैदान पर आयोजन किया गया है. जिसके तहत गत रोज हुए मुकाबलों के बाद अंक तालिका में सबसे आगे रहे रहने वाली सारवाडी रॉयल्स की टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई. वहीं दूसरे व तीसरे स्थान पर रही प्रतीक वॉरियर्स तथा श्याम परिवार की टीमों के बीच आज सुबह सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया. जिसमें विजेता रहने वाली टीम का सारवाडी रॉयल्स के साथ फाइनल मुकाबला खेला जाना है. कुल मिलाकर अग्रवाल प्रीमियर लीग का यह पांचवा सीजन काफी रोमांचन रहा और इस आयोजन के दौरान एक से बढकर एक मैचेस देखने मिले. जिनका स्थानीय अग्रवाल समाज बंधुओं द्बारा जमकर आनंद लिया जा रहा है.

अग्रवाल प्रीमियर लीग के तहत गत रोज नरसम्मा हिरय्या कॉलेज के मैदान पर सुबह 7.30 बजे से शुरु हुए मैचेस में पहला मुकाबला हरिगंगा सुपर इलेवन तथा सारवाड़ी रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में अंकुश गोयनका का ओनरशिप तथा कप्तान डॉ. पवन अग्रवाल की टीम ने ओनर शुभम अग्रवाल व कप्तान कृष्णा अग्रवाल की सारवाड़ी रॉयल्स टीम के सामने रनों का बड़ा लक्ष्य रखने का प्रयास किया. लेकिन टीम ने कम समय में लक्ष्य प्राप्त कर पहले ही मैच में जीत हासिल की. साथ ही अंक तालिका में सारवाड़ी रॉयल्स ने अपनी जगह बनाई. दूसरा मैच महिलाओं की दो टीमों के बीच खेला गया. अग्र क्वीन व अग्र सखी के बीच हुए मुकाबले में राजश्री अग्रवाल की टीम विजेता रही. कविता नरेडी की अग्र सखी टीम मैदान में टिक नहीं पायी. तीसरा मुकाबला ओनर संजय अग्रवाल व कप्तान अभीर अग्रवाल की श्याम परिवार व ओनर विनोद अग्रवाल व कप्तान नीरज गुप्ता की एबीएल सुपर स्टार के बीच खेला गया.

जिसमें श्याम परिवार की टीम ने जीत हासिल की. चौथा व अंतिम मुकाबला ओनर तथा कप्तान प्रतीक अग्रवाल की टीम प्रतीक वॉरियर्स एवं ओनर सीए शुभम अग्रवाल व कप्तान निलेश चौधरी की टीम जेनेरिक वॉरियर्स के बीच खेला गया. जिसमें प्रतीक अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 5 विकेट लेकर 25 रन देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. जिसके साथ ही प्रतीक वॉरियर्स की टीम न केवल विजेता रही, बल्कि उन्होंने सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई. ‘अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन-5’ की हर मैच 10 ओवर की रही. वहीं आज सोमवार 9 अक्तूबर को सुबह 6.30 बजे नरसम्मा महाविद्यालय के मैदान पर सेमीफाइनल का प्रतीक वॉरियर्स तथा श्याम परिवार के बीच मुकाबला खेला गया और इस सेमीफाइनल मुकाबले में विजेता रहने वाली टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी सारवाड़ी रॉयल्स टीम के साथ इस टूर्नामेंट का आखरी मुकाबला खेलने हेतु उतरी.

बता दें कि इस सीजन में कुल 8 टीमों ने सहभाग लिया है. जिनमें 6 पुरुषों तथा 2 महिलाओं की टीमों का समावेश रहा है. जहां पहले दिन अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया सचिव अजय चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष सतीश गोयनका, विनोद सरकीवाला ने उपस्थिति दर्ज कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. वहीं प्रकल्प प्रमुख के रूप में डॉ. अनिल सराफ, सतीश गोयनका, जनक गोयनका, दीपक अग्रवाल, आनंद सिंघानिया, कन्हैया मित्तल ने जिम्मेदारी संभाली. इनके अलावा प्रतीक अग्रवाल, अंकुश गोयनका, परेश अग्रवाल, संकेत गोयनका, अनुराग अग्रवाल, आनंद सिंघानिया, राहुल नांगलिया के साथ ‘अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन-5’ को हर साल की तरह पीयूष गोयनका ने सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम लिए.

Related Articles

Back to top button