अमरावती

अग्रवाल सखी मंच की नई कार्यकारिणी घोषित

कोमल अग्रवाल बनी अध्यक्ष, सचिव पद पर अर्चना मित्तल का चयन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – अग्रवाल सखी मंच की नई कार्यकारिणी घोषित की गई. जिसमें कोमल राजेश अग्रवाल को अध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई तथा सचिव पद पर अर्चना सचिन मित्तल का चयन किया गया. उपाध्यक्ष पद की जावाबदारी शिल्पा संजय अग्रवाल, राजेश्री अग्रवाल, निना नितिन अग्रवाल, मंजू अग्रवाल को सौंपी गई. उसी प्रकार सहसचिव पद पर अनुराधा अमित अग्रवाल की नियुक्ति की गई. तथा कोषाध्यक्ष पद पर भारती योगेश अग्रवाल को नियुक्त किया गया व सहकोषाध्यक्ष पद की जवाबदारी रुची राजकुमार अग्रवाल को सौंपी गई. पी.आर.ओ. पद पर श्वेता अतुल नांगलिया को नियुक्त किया गया.
इस अवसर पर संचालक समिति का भी गठन किया गया. जिसमें जागृति प्रशांत अग्रवाल, तरुणलता दीपक अग्रवाल, रिंकु सुनील सलामपुरिया, निता सौरभ केडिया, रमा अशोक अग्रवाल, आंचल अनुप चिरानिया, नेहा मुकेश गोयल को संचालक बनाया गया. तथा कार्यकारिणी सदस्य पद पर सीमा अवध अग्रवाल, अंजू संजय सलामपुरिया, रितु दीपक अग्रवाल, अर्पणा हरिश अग्रवाल, अंजू श्याम अग्रवाल, नेहा अमीत अग्रवाल, लक्ष्मी पंकज अग्रवाल, आरती पी. केडिया, विनिता गोयनका, सांची राहुल नांगलिया, प्रीति विक्रम अग्रवाल, मैहक यश नांगलिया, रश्मि विजय अग्रवाल, कंचन राजकुमार अग्रवाल, कल्पना अजय अग्रवाल, उषा अग्रवाल, संगीता राजपुरिया की नियुक्ति की गई, व सलाहगार समिति पद पर मंजू कैलाश, अभिलाषा शैलेश अग्रवाल, सरिता अनिल गोयनका, मनीषा राजेश मित्तल, मंजू निरज केडिया को नियुक्त किया गया .
हर साल महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल सखी मंच की कार्यकारिणी की घोषणा की जाती है. इस साल भी नई कार्यकारिणी की घोषणा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि खेतान एवं सचिव विनोद सरकीवाला की उपस्थिति में की गई. कोरोना की पाश्र्वभूमि पर सादगी के साथ कार्यकारिणी की घोषणा की गई. जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्षा कोमल अग्रवाल को सखी मंच की पूर्व अध्यक्षा करुणा अग्रवाल ने पदभार सौंपा. साथ ही अपने कार्यकाल में किए गए कार्यो का ब्यौरा भी रखा व नई कार्यकारिणी को १५ हजार रुपए का फंड भी सौंपा व शुभकामनाएं दी.

Back to top button