अमरावतीमहाराष्ट्र

अग्रवाल सखी मंच की शानदार पिकनिक

अर्पित फार्म हाऊस पर बॉलीवुड थीम

* निकाले गए आधा दर्जन लकी ड्रॉ
* स्मिता अग्रवाल रही गेम विनर
अमरावती/दि.23– अग्रवाल सखी मंच ने रविवार को रेवसा स्थित अपिर्र्त फार्म हाऊस में पिकनिक का सुंदर आयोजन बॉलीवुड थीम पर किया. अनेक खेलों और गीत-संगीत तथा अंताक्षरी का उपस्थित सखीयों ने आनंद लिया. आधा दर्जन लकी ड्रॉ निकाले गए. गेम की विनर स्मिता अग्रवाल रही. बॉलीवुड़ पिकनिक के नये अंदाज को सभी ने सराहा.
सभी सखियों का स्वागत ढोल बजाकर स्वैग से किया गया. एंट्री में सभी को ब्राँज दिए गए. सभी के लिए रंग- बिरंगी टोपियां बनाई गई थी. पासिंग द पार्सल विथ फूटवेयर गेम से शुरुआत हुई. उपरांत सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर पायल दीपक केडिया, पायल पीयूष अग्रवाल, स्वेता नांगलिया, जागृती अग्रवाल, तरुलता अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, अर्पणा अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, राधिका गोयनका, निशा अग्रवाल, रमा अग्रवाल, रिंकु अग्रवाल, रितु अग्रवाल, अभिलाषा अग्रवाल, अरुणा अग्रवाल का ओम शांति ओम गीत थीम पर इंट्रोडक्शन हुआ. पश्चात चार टीमें बनाकर कर अंताक्षरी का मजा लूटा गया. प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर ने दोस्ती थीम पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को इस कदर आनंदित किया कि सभी वन्स मोर वन्स मोर कह उठे.
पिकनिक की मुख्य अतिथि पूजा गोयनका और राधिका गोयनका का सत्कार अग्रवाल सखी मंच टीम ने किया. सभी सखियों को कोई न कोई एक्टर, एक्ट्रेस का नाम देकर उनसे डांस करने का अनुग्रह किया गया. अध्यक्ष चंचल जालान, सचिव सीमा अग्रवाल, भारती अग्रवाल, ज्योति गुप्ता, राधा अग्रवाल, महिमा जालान, करुणा केडिया, विशाखा अग्रवाल, दीपाली केडिया, रुची ककरानीया, पारुल अग्रवाल, पूजा ककरानीया, वर्षा अग्रवाल, किरण आर अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, मधुलिका अग्रवाल, आशा जी अग्रवाल, नितीषा केडिया, निकिता झुनझुनवाला, निता केडिया, शीतल डीडवानिया, सारिका पसारी, लता भीवसरिया, विनिता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, रिधिमा लोहिया, अनिता सराफ, बरखा अग्रवाल, सुनिता गोयल, गायत्री गोयल, रश्मि अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, संगिता अग्रवाल, मंजू ककरानिया, सांची नांगलिया, नेहा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, वर्षा जालान, आशा ए अग्रवाल, प्रियंका दिवानका, ज्योति अग्रवाल आदि सखियों की उत्साह पूर्ण उपस्थिती रही.

Back to top button