शानदार रहा अग्रवाल समाज का महिला सम्मेलन
अग्रवाल जागृति महिला मंडल व अग्रवाल सखी मंच का उपक्रम
* पर्व व त्यौहारों का महत्व दर्शाने पेश की गई नृत्य-नाटिकाएं
* ‘मदर-टोडलर’ नृत्य स्पर्धा में मां-बच्चों की जोडियों ने उपस्थितों का मन मोहा
अमरावती/दि.24- अग्र कलभूषण व समाजवाद के जनक श्री छत्रपति 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी महाराज की जयंति उपलक्ष्य में श्री अग्रवाल जागृति महिला मंडल व श्री अग्रवाल सखी मंच द्वारा शुक्रवार 23 सितंबर की शाम 5 बजे रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में ‘अग्रफेस्ट-2022’ शीर्षक तले अग्रवाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसके तहत समाज की नवब्याहता सखियों को सालभर के दौरान मनाये जानेवाले त्यौहारों व पर्वों का महत्व बताने हेतु अलग-अलग पर्व व त्यौहारों पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं प्रस्तुत की गई. साथ ही ‘मदर-टोडलर’ डान्स स्पर्धा में मां संग बच्चों के नृत्य आयोजीत करते हुए उनके कलागुणों को प्रोत्साहित किया गया.
इस आयोजन में सबसे पहले अग्रवाल जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता नरेडी व अगवाल सखी मंच की अध्यक्षा आरती केडिया के हाथों दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई. पश्चात अग्र फेस्ट आयोजन के तहत अग्रवाल समाज की महिलाओं व युवतियों ने अग्रसेन जयंति, राखी, होली, दीवाली, दशहरा, संक्रांति, करवा चौथ, गणेशोत्सव, नवरात्रोत्सव, जन्माष्टमी व बच्छ बारस व गणगौर सहित श्रावण मास व सावन सोमवार के महत्व को दर्शानेवाली नृत्य प्रस्तुतियां दी. इसके तहत नवरात्री त्यौहार पर अनुश्री लोया, पायल केडिया, निशा अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल, विशाखा अग्रवाल, सुचिता दलाल व मंजू केडिया, जन्माष्टमी पर शर्वरी अग्रवाल, निशा अग्रवाल, खुशबू केडिया, तृप्ति अग्रवाल, अक्षता अग्रवाल, आश्रिता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल व नीना अग्रवाल, बछ बारस पर्व पर सरोज अग्रवाल, रितु अग्रवाल व संगीता अग्रवाल, गणेशोत्सव पर्व पर श्वेता नागलिया, पायल केडिया, पायल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, निधी अग्रवाल व तनुषा अग्रवाल, करवा चौथ पर अनिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सावित्री अग्रवाल व रक्षा झुनझुनवाला, दीपावली पर्व पर लीना अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, रश्मी अग्रवाल, वर्षा जालान व श्रध्दा चौधरी, मकरसंक्रांति पर्व पर संध्या चुडीवाला, सरोज लोया, सीमा मुरारका, सरोज केडिया व कांता अग्रवाल, होली पर्व पर श्वेता चिराणिया, प्राची श्रावगी, अरूणा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, नीता अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल व निर्मल अग्रवाल, गणणौर पर्व पर मीना केडिया, ममता गोयनका, निकिता गोयनका, आराधना अग्रवाल, रूचिता खेतान व माधुरी छावछरिया तथा अग्रसेन जयंती पर काव्या बगडिया, कुमकुम बगडिया, राधा मित्तल व महक मित्तल ने शानदार ढंग से नृत्य व नाटिका की प्रस्तुति दी. वहीं मदर-टोडलर डान्स कॉम्पिटीशन में अनुश्री लोया ने अपनी दो बेटियों देवश्री व वेदश्री लोया, नेहा चौधरी ने अपनी बेटी निविशा चौधरी, पायल केडिया ने अपने बेटे नक्श केडिया, निधी चौधरी ने अपनी बेटी मायशा चौधरी, अनुजा केडिया ने अपनी बेटी कविशा केडिया, चंचल जालान ने अपनी बेटी श्रीजी जालान, शिल्पा अग्रवाल ने अपने बेटे दक्ष अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल ने अपने बेटे विराज अग्रवाल, ईतिका अग्रवाल ने अपने बेटे सोहम अग्रवाल, राधिका गोयनका ने अपने बेटे दिवित गोयनका तथा ममता अग्रवाल ने अपनी बेटी तनक अग्रवाल के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इस मदर टोडलर डान्स कॉम्पिटीशन में होनेवाली प्रस्तुतियों का परीक्षण करने हेतु अर्चना लाहोटी व पूनम काकाणी बतौर परीक्षक उपस्थित थे.
आयोजन की सफलतार्थ अग्रवाल जागृति महिला मंडल तथा अग्रवाल सखी मंच की सभी महिला पदाधिकारियों व सदस्यों ने महत प्रयास किये.