अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक मंच ने किया अपने बुजुर्ग बंधुओं का सत्कार
विविध सामाजिक कार्यों में योगदान हेतु सराहे गये वयोवृध्द अग्रबंधू
* दैनिक अमरावती मंडल के सहयोग से संपन्न हुआ सत्कार समारोह
अमरावती/दि.7- श्री अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक मंच तथा दैनिक अमरावती मंडल परिवार द्वारा गत रोज अग्रवाल समाज के वयोवृध्द समाजबंधुओं का समारोहपूर्वक सत्कार किया गया. स्थानीय बडनेरा रोड स्थित अशोक बाग में महापौर चेतन गावंडे की अध्यक्षता में आयोजीत इस सत्कार समारोह में मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे.
इस आयोजन में सत्कारमूर्ति के तौर पर राधेश्याम अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल (पूनम), मोहनलाल अग्रवाल (गादवाले), द्वारकादास अग्रवाल, अनिलबाबू नरेडी व डॉ. रवि खेतान का गणमान्यों के हाथों भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही उपस्थित गणमान्यों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए इन सभी सत्कारमूर्तियों के कार्यों व उपलब्धि का गुणगौरव करने के साथ ही अग्रवाल समाज के कामकाज व भुमिका को लेकर भी अपने विचार रखे.
इस अवसर पर अग्रवाल वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष प्रभाष अग्रवाल, सहसचिव हरिशचंद्र गोयल, उपाध्यक्ष चंद्रकिशोर भिवसरिया, प्रेम भिवसरिया, शिव भिवसरिया, रमेश केडिया, राजेश केडिया, कैलाश केडिया, जीतेंद्र अग्रवाल, विनोद सरकीवाला, अशोक अग्रवाल, देवकीनंद गर्ग, नंदकिशोर श्रावगी, डॉ. अशोक नरेडी, प्रमोद भरतीया, प्रकाश केडिया, निरंजन केडिया, रामगोपाल नांगलिया, सुभाष अग्रवाल (रेडियंट), भरत चिरणीया, जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता नरेडी, उपाध्यक्ष करूणा खेतान, सचिव मंजू मालेगांवकर, उर्मिला नरेडी, अनिता केडिया, कलावति अग्रवाल, सरिता गोयल, ममता श्रावगी, पूनम अग्रवाल, सरिता सरकीवाला, उमा अग्रवाल, सुनीता भरतीया, रेखा अग्रवाल, ख्याती अग्रवाल, मीरा केडिया, सीए कविता नरेडी, अनुराधा अग्रवाल, अभिलाषा अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, कांता अग्रवाल, कोमल खेतान, राधा केडिया, अशोक नांगलिया, राजेश अग्रवाल (गब्बर), अमीत अग्रवाल, सचिन मित्तल, राहुल अग्रवाल, विक्रम खेतान, सीए सर्वेश नरेडी, सुनील नरेडी, सीयाराम अग्रवाल, मोहन नांगलिया, अजय चौधरी, घनश्याम ककरानिया, राजकुमार ककरानिया आदि सहित अनेकों समाज बंधू उपस्थित थे.
* हमारे बुजुर्ग तो युवाओं से भी ज्यादा सक्रिय
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथी अपने विचार व्यक्त करते हुए दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभुमि के संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, जिन समाज बंधुओं को आज यहां बुजुर्ग या वयोवृध्दि मानकर सम्मानित किया जा रहा है, हकीकत में वे सभी तो सामाजिक कार्यों में युवाओं से भी ज्यादा सक्रिय है तथा हर सत्कारमूर्ति अपने आप में एक चलती-फिरती संस्था है. जिनका सत्कार करने के साथ ही हमने उनसे प्रेरणा भी लेनी चाहिए. साथ ही अनिल अग्रवाल ने यह भी कहा कि, यदि किसी भी व्यक्ति का उसका परिवार, पत्नी, कार्यक्षेत्र, समाज एवं मित्रवर्ग इन पांच स्तरों पर मान-सम्मान व पूछ-परख है, तो उस व्यक्ति को सफल व सम्मानयोग्य मानना चाहिए तथा आज के सभी सत्कारमूर्ति इन पांचोें मानकों पर पूरी तरह से खरे उतरते है. इस समय अपने संबोधन में राजनीतिक चूटकी लेते हुए अनिल अग्रवाल ने यह भी कहा कि, इस समय हमारे सदन में शहर के मौजूदा महापौर के साथ-साथ अगले महापौर भी मौजूद है तथा हो सकता है कि, मनपा के अगले चुनाव पश्चात महापौर व विपक्ष के नेता की भुमिका आपस में अदली-बदली हो जाये. साथ ही उन्होंने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि, ऐसे आयोजन प्रत्येक तीन माह में होने चाहिए और समाज का मान-सम्मान बढानेवाले वरिष्ठ सदस्यों का समारोहपूर्वक सत्कार किया जाना चाहिए.
* सत्कार करने नहीं, बल्कि बुजुर्गों से आशिर्वाद लेने आये है
अपने अध्यक्षीय संबोधन में शहर के प्रथम नागरिक व महापौर चेतन गावंडे ने कहा कि, सभी सत्कारमूर्तियों ने अपने कडे परिश्रम के साथ समाज में अपना एक सम्मानपूर्ण स्थान बनाया है तथा इन बुजुर्गों का सत्कार करने की हमारी पात्रता भी नहीं है. ऐसे में हम यहां इन वयोवृध्द समाजबंधुओं को सत्कार करने नहीं, बल्कि इसी बहाने उनका आशिर्वाद लेने हेतु आये है.
* देश व समाज के विकास में अग्रवालों का बडा हाथ
इस समय मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, मूलत: राजस्थान से वास्ता रखनेवाला अग्रवाल समाज आज देश के विभिन्न राज्यों में अपनी सशक्त उपस्थिति रखता है तथा अग्रवाल समाज बंधूओं ने कडे परिश्रम से अथार्जन करते हुए अपने सहित अपने प्रदेश और देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने का कार्य किया है. आज देश की अर्थ व्यवस्था को गतिमान करने में अग्रवाल समाज का योगदान सर्वाधिक है, जो परिश्रमपूर्वक व्यापार-व्यवसाय करते हुए देश को कर के रूप में राजस्व उपलब्ध कराते है.