आरटीई प्रवेश हेतु आयु मर्यादा घोषित
आर्थिक रुप से पिछडे घटक के विद्यार्थियों का होगा प्रवेश
अमरावती /दि.23– राज्य में चलाये जाने वाले आरटीई प्रवेश हेतु विद्यार्थियों की आवश्यक रहने वाली आयु मर्यादा राज्य शिक्षा विभाग द्वारा घोषित कर दी गई है. जिसके मुताबिक 31 दिसंबर 2024 तक 6 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को ही कक्षा पहली में प्रवेश दिया जाएगा.
बता दें कि, शिक्षा अधिकार अधिनियम अंतर्गत आर्थिक रुप से पिछडे घटक के विद्यार्थियों हेतु सभी माध्यम एवं सभी व्यवस्थापन वाली शालाओं में 25 फीसद सीटें आरक्षित रखी जाती है. इन सीटों पर प्रवेश देने हेतु राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाती है. ऐसे में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आरटीई की सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश देने हेतु तथा प्रवेश पात्र विद्यार्थियों को न्यूनतम आयु तय करने हेतु 31 दिसंबर की तारीख तय की गई है. साथ ही जुलाई से नवंबर माह के दौरान जन्म बच्चों का शैक्षणिक नुकसान न हो, इस हेतु दिसंबर 2024 अंत तक आयु मर्यादा शिक्षा विभाग द्वारा निश्चित की गई है.
इस संदर्भ में शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्ले गु्रप या नर्सरी में प्रवेश देने हेतु 31 दिसंबर को न्यूनतम 3 वर्ष व अधिकतम 4 वर्ष 6 माह की आयु होना आवश्यक है. ज्युनियर केजी के लिए न्यूनतम 4 वर्ष व अधिकतम साढे 5 वर्ष की आयु रहना अनिवार्य है. इसके अलावा सिनियर केजी के लिए कम से कम 5 वर्ष व अधिकतम साढे 6 वर्ष की आयु रहने वाले विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा और न्यूनतम 6 वर्ष व अधिकतम साढे 7 वर्ष की आयु रहने वाले विद्यार्थियों को कक्षा पहली में प्रवेश हेतु पात्र माना जाएगा.
* वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक क्षेत्र में आरटीई के तहत 25 फीसद सीटों पर प्रवेश हेतु बच्चों की आयु निश्चित की गई है. इसे लेकर प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से लिखित पत्र जारी हो चुका है. जिसके अनुसार ही प्रवेश प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा. साथ ही तय की गई आयु मर्यादा के हिसाब से ही बच्चों को कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा.
* किस जन्मतारीख वाले बच्चों को किस कक्षा में मिलेगा प्रवेश?
जन्मतारीख कक्षा
1 जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2021 प्ले ग्रुप व नर्सरी
1 जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2020 ज्युनियर केजी
1 जुलाई 2018 से 31 दिसंबर 2019 सिनियर केजी
1 जुलाई 2017 से 31 दिसंबर 2018 कक्षा पहली