नांदगांव खं./ दि.10 – श्रावणबाल पेंशन योजना की आयु सीमा 60 साल करें ऐसी मांग मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व्दारा राज्य के महसूल मंत्री बालासाहब थोरात से की गई. जिसमें माकपा ने इस आशय का निवेदन नांदगांव खं. के तहसीलदार को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि 21 फरवरी से नागपुर में बजट अधिवेशन शुरु होने वाला है. किसानों व खेतिहार मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, वृद्धापकाल योजना का लाभ उम्र के 65 वें साल में मिलता है. कोरोना काल को देखते हुए आयु सीमा 60 वर्ष की जा जाए जिसकी वजह से वद्धों को श्रावण बाल योजना, इंदिरा गांधी योजना पेंशन का लाभ मिल सके. बजट सत्र में प्रस्ताव रखकर पेंशन योजना में उम्र मर्यादा 60 साल करे ऐसा निर्णय राज्य सरकार ले ऐसा निवेदन में कहा गया. निवेदन देते समय मकपा के तहसील सचिव श्याम शिंदे, कांतेश्वर पुंडे, भास्कर कुंभरे, पंडलिक पुंड, किशोर शिंदे, रुस्तम खां पठान उपथित थे.