अमरावतीमहाराष्ट्र

चालान देते ही एजेंट ने आरटीओ को दी धमकी

गाडगे नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.26– एक आरटीओ अधिकारी द्वारा एक वाहन को 12 हजार रुपए का चालान देने पर आरटीओ कार्यालय के बाहर काम करने वाले एक एजेंट ने कार्यालय में जाकर चालान करने वाले आरटीओ अधिकारी से धक्कामुक्की कर देख लेने की धमकी दी. यह घटना 22 फरवरी को घटित हुई. इस प्रकरण में आरटीओ अधिकारी की शिकायत पर धमकी देने वाले एजेंट के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक संबंधित एजेंट का नाम जमीर है. इस प्रकरण में सहायक मोटर वाहन निरीक्षक गणेश बाबाराव शिरगिरे (30) ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. कुछ दिन पूर्व गणेश शिरगिरे ने एक वाहन की जांच की. जांच के दौरान संबंधित वाहन के कागजपत्र पूर्ण न रहने की बात शिरगिरे ने शिकायत में दर्ज कर उस वाहन पर 12 हजार रुपए जुर्माना लगाया था. 22 फरवरी को दोपहर में जमीर नामक एजेंट आरटीओ कार्यालय पहुंचा और उसने शिरगिरे को धमकाते हुए धक्कामुक्की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जमीर नामक एजेंट के खिलाफ शासकीय काम में रुकावट निर्माण करने, धमकी देने आदि के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button