अमरावती

6-7 जनवरी को अकोला में अग्रवाल प्रांतीय अधिवेशन

महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन का आयोजन

* आएंगे समाज के गणमान्य, नेता, विधायक, सांसद भी
अमरावती/दि. 6– महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन का प्रांतीय अधिवेशन अग्र महाकुंभ 2024 का आयोजन आगामी 6-7 जनवरी को अकोला के बालापुर रोड स्थित द ग्रैंड जलसा सभागार में होने जा रहा है. जिसमें अग्रवाल समाज को समर्पित नवरत्न का सम्मान किया जाएगा. समाज हित के अनेक विषयों पर चर्चा होगी. अधिवेशन में समाज के नेता, विधायक, सांसद मार्गदर्शन करेंगे. समाज संगठन सदृढ करने अधिवेशन में अवश्य पधारने का अनुरोध किया गया है.

* पवन सराफ को अग्रभूषण
पुणे के प्रसिद्ध ज्वेलर पवनकुमार सराफ को अग्रभूषण गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ऐसे ही नागपुर के एड. बद्रीप्रसाद जगन्नाथ अर्थात बीजे अग्रवाल, अकोला के शिवप्रसाद रुहाटिया, शैलेंद्र कागलीवाल, परतवाडा के अनिलकुमार चिरंजीलाल अग्रवाल, जालना के पन्नालाल बगडिया, आर्णी के प्रा. गोपाल अग्रवाल, धुलिया के गणेश अग्रवाल, जलगांव के डॉ. सुरेश अग्रवाल को अग्रश्री सम्मान से नवाजा जाएगा.

* महिला प्रबोधन चर्चासत्र
प्रांतीय अधिवेशन में शनिवार 6 जनवरी को दोपहर 2 बजे से महिला प्रबोधन चर्चा सत्र होगा. जिसमें डॉ. सुरभी धानवाला पुणे, कविता अग्रवाल रायगढ, व्दारका जालान पुणे मार्गदर्शन करेंगे. उपरांत युवा चर्चासत्र में प्रसिद्ध पं. विजय शंकर मेहता मार्गदर्शन करेंगे. रविवार 7 जनवरी को सुबह 10 बजे उद्घाटन एवं नवरत्न का सत्कार होगा. उपरांत साध्वी ध्यानमूर्ति मां, साध्वी हेमलता शास्त्री वृंदावन एवं आचार्य वागीश जी संबोधन करेंगे. अधिक जानकारी के लिए निरंजन अग्रवाल 9422160444 से संपर्क कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button