अमरावतीमहाराष्ट्र
बेलोरा विमानतल को डॉ. पंजाबराव देशमुख का नाम दें

अमरावती/दि.29– बेलोरा विमानतल को देश के पहले कृषि मंत्री तथा शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख का नाम देने की मांग चंद्रकांत मेश्राम ने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपे ज्ञापन में की है.
बेलोरा विमानतल पूरी तरह से तैयार हो गया है और कुछ ही दिनों में वह शुरु होने वाला है. जिले में शिक्षा की गंगा पहुंचाने वाले शिक्षण महर्षि डॉ. पंजाबराव देशमुख के कार्यों का जिले में ही नहीं, बल्कि संपूर्ण देश में सम्मान किया जाता है. इस कारण हवाई अड्डे को उनका नाम देने की मांग ज्ञापन में चंद्रशेखर मेश्राम ने शुक्रवार 28 मार्च को जनसंवाद कार्यक्रम में की.