अमरावती

बिंदू नामावली को लेकर प्रहार शिक्षक संगठना आक्रमक

10 मई के बाद तीव्र आंदोलन का निर्णय

* प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे की जानकारी
अमरावती/ दि.7 – अमरावती जिप शिक्षकों की प्रवर्ग बिंदू नामावली व जिला अंतर्गत तबादलों को लेकर प्रहार शिक्षक संगठना आक्रमक हुई है. जिसमें संगठना व्दारा गुरुवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया. आंदोलन के पहले जिप सीईओ तथा विभागीय आयुक्त को निवेदन व्दारा अल्टीमेटम दिया जाएगा ऐसी जानकारी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे ने दी. शिक्षक बिंदू नामावली के संदर्भ में 2019 से प्रशासन व शासन स्तर पर प्रहार शिक्षक संगठना व्दारा मांग की जा रही है. जिसकी वजह से सामान्य प्रशासन मंत्रालय स्तर से 31 जनवरी 2020 को उपसचिव टी.वा. करपते ने अमरावती सहायक आयुक्त व अमरावती जिला जिप के उप मुख्य कार्यकारी अभियंता को बिंदू नामावली के संदर्भ में नियमबाह्य की गई कार्रवाई की पुन: जांच कर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए है.
आदेश के पश्चात कोविड-19 के प्रादुर्भाव की वजह से आदेश पर अमल नहीं किया गया. यह शिक्षकों पर अन्याय है. जिसमें अब प्रहार शिक्षक संगठना व्दारा पुन: आक्रमक भूमिका लेने का निर्णय लिया गया है. इस पार्श्वभूमि पर बैठक का आयोजन प्रहार शिक्षक संगठना के प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे के नेतृत्व में किया गया. जिसमें यह निर्णय लिया गया. 9 मई को विभागीय आयुक्त व जिप सीईओ को निवेदन दिया जाएगा और मांग की जाएगी. मांग पूरी न किए जाने पर 10 मई के बाद जिप व विभागीय आयुक्त स्तर पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसा प्रदेश अध्यक्ष महेश ठाकरे में कहा.
बैठक में जिलाध्यक्ष शरद काले, जिला महासचिव अमोल वर्‍हेकर, दीपक इंगले, जिला संगठक सांरग धामणकर, निलेश रसे, अनूप डिके, पंकज ठाकुर, अजय साव, दुर्गम क्रांती अध्यक्ष सूरज सोनटक्के, राजेश देवरे,, रणजीत दलवी, विजय ढाकुलकर, सचिन मेहकरे, पवन बनसोड, यू.जी. वानखडे, पी.जे. गावंडे, एम.ए. दाभाडे, बी.जे. चौधरी, एस.एस. राजस, सचिन शाहणे, नितिन अमृते, आशीष माहुरे, सुशील पानतावने, गोपाल घाटे, अमृता कोकाटे, अनिल भावे, कैलाश सपघरे, निखिल संभे, विरेंद्र खडसे, ज्योती पाटिल, मनीषा विंचूरकर, अनिल कोठिकर, पल्लवी हरणे, अर्चना शिरभाते, भारती डिक्कर, प्रिया ढवले, मनोज वर्धे, महेंद्र बडोदे, निरंजन वाघमारे, सुनील बनसोड, संतोष गजभिए, ए.एस. खरबडे, संजीवनी जांभुलकर, पूनम सोनोने, सुवेत शिरसाठ, ओमकार चौधरी, सरिता मुठाल, आनंद खेडकर, वर्षा घायर, राहुल बकाले, एन.जी. निचत, वैशाली वैराले, पवन अकोलकर, सुनील सपकाल, अविनाश रसे, मंगला देवतले, शीला मसराम, सतीश तायडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button