अमरावतीमहाराष्ट्र

किसानों के विविध प्रश्न पर प्रहार आक्रामक, शिव जयंती को आंदोलन

लाडली बहनों को सीधा लाभ दें, कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.15– जिले के किसान आर्थिक रुप से संकट में है. शासन सोयाबीन खरीदी की अवधि बढाकर दें. अंतिम किसान का सोयाबीन खरीदी करने तक केंद्र बंद न किये जाये. साथ ही शासकीय तुअर खरीदी केंद्र तत्काल शुरु करने हेतु कपास उत्पादक किसानों को सहायता का हाथ देने और लाडली बहन योजना का सीधा लाभ देने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा.
राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे यह अमरावती दौरे पर रहते प्रहार के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की. वर्तमान स्थिति में किसान संकट में है. कृषि माल को गारंटी भाव के मुताबिक तो छोडिए, लेकिन घर में रहा माल भी मिट्टी मोल भाव में बेचना पड रहा है, ऐसा दावा प्रहार पदाधिकारियों ने किया है. इसका लाभ व्यापारी लेते है. किसानों का उत्पादन खर्च भी निकलना कठिन हो गया है. इस कारण किसानों के सामने आत्महत्या के अलावा पर्याय नहीं बचा है. अनेक किसानों के घर में सोयाबीन अभी भी रखा हुआ है. शासन द्वारा निर्धारित किया सोयाबीन खरीदी केंद्र बंद है. किसानों ने सोयाबीन कहां बेचना यह प्रश्न उनके सामने है. केंद्रीय कृषि मंत्री सोयाबीन खरीदी की अवधि बढाने की घोषणा करते है. लेकिन महाराष्ट्र राज्य पणन विभाग ऐसा कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ, कहता है. इस कारण व्यापारी इसका फायदा उठाते है. सभी शासकीय सोयाबीन खरीदी केंद्र पूर्ववत शुरु किये जाये. साथ ही शासन द्वारा तुअर खरीदी केंद्र शुरु नहीं किये गये है. तुअर की फसल भी किसानों के घर में पडी है. शासकीय स्तर पर तत्काल पहल कर गारंटी भाव से किसानों की तुअर की फसल की खरीदी करने तथा कपास उत्पादक किसानों को भी शासन द्वारा घोषित गारंटी भाव के मुताबिक कपास खरीदी करने की मांग प्रहार पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री से की. ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसू, कार्याध्यक्ष बबलू जवंजाल महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, प्रदेश प्रवक्ता जीतू दुधाने, गोलू पाटिल, अभिजीत देशमुख, शेख अकबर, संजय देशमुख, नंदकिशोर कुयटे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button