अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आघाडी का राजकमल पर काली फीत लगा विशाल मूक प्रदर्शन

तीनों दलों के प्रमुख नेता हुए शामिल

* इंडिया आघाडी के घटक दल भी रहे उपस्थित
* राजकमल चौक पर आधे घंटे का धरना
* बदलापुर घटना का किया निषेध
अमरावती/दि.24 – ठाणे जिले के बदलापुर की आदर्श विद्या मंदिर में पढनेवाली 4 वर्ष की दो बच्चियों के साथ एक नराधम कर्मचारी द्वारा अत्याचार की घटना के विरोध में प्रदेश में माहौल संतप्त है. बडी संख्या में महिला और लडकियों पर अत्याचार बढे हैं. सरकार और पुलिस का अपराधियों पर दबाव नहीं रहा है. महिला व लडकियों को सुरक्षित वातावरण देने में सरकार विफल रही है. जिसके विरोध में आज शनिवार को राजकमल चौक पर महाविकास आघाडी के नेताओं व्दारा सिर व हाथ पर काली रिबन बांधकर मूक धरना प्रदर्शन किया. मविआ के साथ ही इंडी गठबंधन के दल भी इस प्रदर्शन में सहभागी हुए. मुंह पर काली पट्टी बांधकर बडी संख्या में महिला पदाधिकारी भी आंदोलन में सहभागी रही. जिससे राजकमल चौक पर जोरदार सरकार विरोधी वातावरण नजर आया.
* आए सभी घटक दल, काले कपडे
इस समय महाविकास आघाडी के सभी प्रमुख व घटक दलों के जिले के नेता व पदाधिकारी सहित इंडिया आघाडी के घटक दलों के पदाधिकारी भी बडी संख्या में उपस्थित हुए. आंदोलन में कांग्रेस व शिवसेना के कई नेता काले वस्त्रों में नजर आए. आघाडी की महिला पदाधिकारियों में भी खासा रोष नजर आया.
* सांसद वानखडे और अन्य का नेतृत्व
इस समय सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व पालकमंत्री यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, शिवसेना उबाठा जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सुर्यवंशी, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एड. दिलीप एडतकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, कांग्रेस शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, शिवसेना जिला प्रमुख पराग गुडधे, प्रीति बंड, कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव सुजाता झाडे, राष्ट्रवादी जिला महिला अध्यक्ष संगीता ठाकरे, राकांपा (श.प) शहर अध्यक्ष हेमंत देशमुख, प्रदीप राऊत, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जयश्री वानखडे, अनीला काजी, राजू भेले, नितिन कदम, परिक्षीत कदम, नजीर खान बीके, सलीम भाई मीरावाले, याह्या खान पठान, शाम शिंदे, आशिष धर्माले, शाम देशमुख, अ. रउफ, हुसैन बगदादी, विजय वानखडे, मैथिली पाटील, संगीता देशमुख, सरला इंगोले, मंदा कदम, ज्योती बाविस्कर, अभिनंदन पेंढारी, संजय बोबडे, प्रकाश पाहुरकर, संजय वाघ, अनीस भाई, एड. संजय भोंडे, एड. विजय ठाकरे, धनंजय तोटे, बाबा भाकरे, प्रशांत वानखडे, विजयराव वैश्य, दिलीप सोलंके, एड. मनोज तायडे, रोहण चिमोटे, निलेश गुहे, आदित्य पाटील, सीटू के सुभाष पांडे, रमेश सोनुले, राजेश भामोरे, सुनिल देशमुख, प्रदीप गजभीये, अपर्णा मकेश्वर, उमेश गुडधे, सुनील राऊत, सचिन ठाकरे ,दिपक ठाकरे, पिंटू अनासने, विभा गौरखडे, अनिल देशमुख, अजीज पटेल, डॉ. मतीन अहेमद, अकरम पठान, नीलेश जामठे, मिथुन सोलंके, अनिल मोहोड, प्रा. अनिल देशमुख, राजेश बंड, नितीन ठाकरे, हरिभाऊ मोहोड, दिलीप ठाकरे, रवि कालबांडे, राजेन्द्र भंसाली, पिंटु अरमल, संदेश सिंघई, शेख साबीर, नसीम पप्पू, डॉ. जुबेर अहमद, सागर देशमुख, सागर कलाने, राजा बागडे, रामा सोलंके, अजहर खान, जाहिद शेख, मुजम्मील अहमद, हाजी रफीक चिक्कूवाले, आकाश खडसे, सतीश वानखडे, अभिषेक खंडारे, संकेत साहू, इसरार आलम, प्रवीण हरमकर, आकाश पाटील, पंजावराव तायवाडे, मोेहित भेंडे, ओम कुबडे,कौतुक देशमुख, जुबेर खान, धनंजय बोबडे, ज्ञानेश्वर रिठे, गौरव वटाणे, आकाश पाटील,डॉ. निर्मल, अ. वसीम, महेश व्यास सहित महाविकास आघाडी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* 45 मीनट तक चला मूक प्रदर्शन
आंदोलन के दौरान तीनों बडी पार्टियों के नेताओं सहित घटक दलों के पदाधिकारी भी इस समय राजकमल चौक पर उपस्थित थे. सभी आंदोलनकारियों ने काले वस्त्र धारण कर काली रिबन सिर व हाथ पर बांध कर इस मूक आंदोलन में सहभाग लिया. इस दौरान नेताओं ने कार्यकर्तांओं को नारे लगाने की मनाही की.
* डीसीपी शिंदे सहित पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित
आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए जहां एक दिन पूर्व ही पुलिस आयुक्त ने बंद आंदोलन की अनुमति नहीं दी थी. वही आज राजकमल चौक पर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे सहित एसीपी जयदत्त भंवर, क्राईम ब्रांच पीआई गोवर्धन जाधव, ट्राफिक पीआई रिता उईके सहित राजापेठ, सिटी कोतवाली के थानेदार व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे.
* बंद का असर नहीं
पुलिस आयुक्त व्दारा बंद व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने पर मनाही व जोरजबरदस्ती करने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश के देने के बाद शनिवार को सुबह 10 बजे से ही शहर के राजकमल चौक सहित सभी एरिया के प्रतिष्ठान खुले रहे. जिसके कारण महाविकास आघाडी व्दारा पुकारे गए बंद का असर शहर में कही नहीं दिखाई दिया. तथापि पुलिस ने कुछ जगह पर सशस्त्र बल तैनात कर रखा था.

Related Articles

Back to top button