अमरावती

मनपा के बेघरों के निवारा में अघम का जन्मदिन मनाया

अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार का उपक्रम

अमरावती/दि.04– अभिनंदन पेंढारी मित्र परिवार ने सामाजिक कार्यकर्ता तथा कांग्रेस पदाधिकारी आशा अघम का जन्मदिन मनपा द्बारा बेघर लोगों के लिए संचालित निवारा बडनेरा ने दिव्यांग और ज्येष्ठ नागरिकों के साथ मनाया. इस समय पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, आयुक्त देवीदास पवार, पुरूषोत्तम मूंधडा, दीपक हुंडीकर, अभिनंदन पेंढारी उपस्थित थे. आशाताई अघम का शाल, श्रीफल, मोतियों की माला, पुष्पगुच्छ देकर यथोचित सत्कार किया गया. सभी से इस तरह के सामाजिक दायित्व निर्वहन की अपील की गई. कमलताई गवई ने कहा कि बुजुर्गो के अनेक प्रश्न है, उन्हें जीवन जीने विपरीत परिस्थिति का सामना करना पडता है. बेघर, अनाथ, बुजुर्गो की देखभाल महान कार्य है. इस समय राजू बसवनाथे, ज्योति राठोड, अरूण बनारसे, राधेश्याम यादव, अनिला काजी, अपर्णा मकेश्वर, मनाली तायडे, निशा चैतन्य लोणारे, मीरा कोलटक्के, किशोर देशमुख, रोमो मेंटेलो, भारती देवरणकर, विनिता कांबले, लक्ष्मी अहिरे, उज्वला देशमुख, सनोली, हर्षवर्धन उपस्थित थे. वयोवृध्द को कपडे और वस्तुएं भेंट की गई.

Back to top button