अमरावती

आंदोलनकारी कर्मियों ने स्वच्छ किया मिनी मंत्रालय

गाडगे बाबा और भारत माता के जयकारे

अमरावती/दि.20– राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ठेका कर्मियों की पिछले अनेक दिनों से शुुरु हडताल आज भी जारी रही. आज आंदोलन को नया आयाम देते हुए इन कर्मियों ने जिला परिषद परिसर की जोरदार साफसफाई कर विरोध प्रदर्शन किया. अब तक शासन ने इनके आंदोलन की ओर ध्यान नहीं दिया है. यह कर्मचारी उन्हें कायम करने की मांग कर रहे हैं. पिछले 27 दिनों से आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने बिते शुक्रवार विशाल मोर्चा निकाला था. आंदोलन का नेतृत्व प्रशांत जोशी, नीलकंठ ठवली, डॉ. अंकुश मानकर, दिनेश हिवराले, मोना खांडेकर, अशेाक कोठारी, भवना पुरोहित, रविराज बोंडे, मीना राठोड, पवन हरणे, प्रशांत निर्मल, रुपेश सरदार आदि कर रहेे हैं.

Back to top button