‘ब्रॉडगेज’ और शकुंतला के लिए फिर से आंदोलन
23 मार्च को रास्ता रोको की चेतावनी

अमरावती/ दि. 13- पिछले सात साल से बंद पडी शकुंतला ट्रेन को शुरू करने और ब्रॉडगेज रेललाइन के लिए संघर्ष करनेवाले शकुंतला बचाओं सत्याग्रह समिति ने आगामी 23 मार्च को शहीद दिन के अवसर पर अचलपुर में रास्ता रोको आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
अचलपुर से मुर्तिजापुर के दौरान चलनेवाली शकुंतला ट्रेन अचानक बंद हो गई. ब्रिटिशकाल से यह ट्रेन नैरोगेज रेललाइन पर चलती थी. इसे शुरू करने के लिए पिछले 7 साल से संघर्ष किया जा रहा है. रेललाइन ब्रॉडगेज में रूपांतर हुई, तो यह संपूर्ण परिसर आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से अधिक विकसित होगा. इस मांग को लेकर 30 से अधिक आंदोलन अब तक किये गये है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेल मंत्री और राज्य सरकार के पास अनेक बार ज्ञापन भी भेजे गये है. लेकिन अभी भी शासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. शासन द्वारा 21 मार्च तक शकुंतला रेल्वे के ब्रॉडगेज के लिए निर्णय नहीं लिया गया, तो 23 मार्च शहीद दिन को अचलपुर के चांदूर नाका, अमरावती मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा. शांतिपूर्वक आंदोलन करने के बावजूद सरकार की अनदेखी रहने से अब यह निर्णय लेने की बात शकुंतला बचाओ सत्याग्रह समिति ने स्पष्ट की है. शकुंतला ट्रेन यह केवल यात्रियों तक ही मर्यादित नहीं है, यह लाखों लोगों के जागृति और विकास का मार्ग है. इस कारण संपूर्ण परिसर के नागरिक, व्यापारी, विद्यार्थी और विविध संगठनाओं को इस आंदोलन का समर्थन देने का आवाहन शकुंतला बचाओ सत्याग्रह समिति ने किया है.