बेशरम का पेड लेकर मनपा धमके आंदोलनकर्ता
छत्रपति शिवाजी महाराज व अन्नाभाऊ साठे का पुतला फिर से स्थापित करने की मांग
* आजाद समाज पार्टी का हल्लाबोल आंदोलन
अमरावती/ दि.20– छत्रपति शिवाजी महाराज व अन्नाभाऊ साठे का पुतला फिर से स्थापित करने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी ने आंदोलन करते हुए निगमायुक्त को बेशरम का पेड सौंपने का प्रयास किया. परंतु ऐन वक्त पर सिटी कोतवाली पुलिस ने उनके प्रयास विफल कर दिये.
आंदोलन के दौरान निगमायुक्त को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, पिछले सप्ताह दो महापुरुषों के पुतले स्थापित किये गए थे. राजापेठ उडानपुल पर छत्रपति शिवाजी महाराज और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अन्नाभाऊ साठे का पुतला स्थापित किया था. विधायक रवि राणा ने बगैर अनुमति पुतला स्थापित कर गलती की. दूसरी गलती मनपा प्रशासन रातोंरात पुतला हटाकर की है, इससे जनता की भावनाएं आहत हुई है. भविष्य में ऐसी गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता का क्रोध बढने से पहले मनपा की आमसभा बुलाकर दोनों पुतले फिर से स्थापित करने का प्रस्ताव पारित करें, ऐसा न करने पर निगमायुक्त के कक्ष में ठिय्या आंदोलन करने की चेेेेतावनी दी. इस समय आजाद समाज पार्टी के मुख्य महासचिव मनीष साठे, दिपक मेटांगे, प्रफुल्ल डोंगरे, विजय सवई, प्रवीण वाकोडे, सचिन थोरात, अक्षय वानखडे, सुमित थोरात, मुकेश तंबोले, गौतम वले, अजिंक्य मोहोड, निल वानखडे, राजू वाकोडे, प्रतिक खडसे सहित कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.